मुख्य बिंदु:
– आरोपियों के नाम: काजू शेख और ओली उल हसन
– गिरफ्तारी का स्थान: ओमती स्थित कैपिटल लॉज
– ठगी की रकम: 45 हजार रुपये
– आरोप: इलाज करने के नाम पर धोखाधड़ी
जबलपुर पुलिस ने पश्चिम बंगाल के दो झोलाछाप डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने गोकलपुर निवासी असलम खान के बेटे का इलाज करने के नाम पर 45 हजार रुपये ठगे थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब उनसे पूछताछ कर रही है कि वे जबलपुर में कब से रुके हैं और कितने लोगों को इलाज के नाम पर ठग चुके हैं