पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय ने ली अपराध समीक्षा बैठक,

Posted on

April 15, 2025

by india Khabar 24


पूर्व में कार्यवाही के सम्बंध में दिये गये निर्देशों की समीक्षा कर अपेक्षित कार्यवाही के सम्बंध में दिये आवश्यक दिशा निर्देश

विवेचना में लंबित गम्भीर अपराधों की समीक्षा करते हुये निकाल के सम्बंध मे दिये आवश्यक दिशा निर्देश
गुम अवयस्क बालक/बालिकाओं की हर संभव प्रयास कर करें दस्तयाबी


सी.एम. हैल्प लाईन, वरिष्ठ कार्यालयों तथा जन सुनवाई की शिकायतों का करें प्राथमिकता के अधार पर निकाल
सोशल मीडिया पर रखें निगाह, साम्प्रदायिक भावना को भड़काने वाली पोस्ट डालने वाले पर तत्काल करें वैधानिक कार्यवाही
गम्भीर अपराध जिनमें आरोपी फरार हैं में फरार आरोपियों पर करायें ईनाम उद्घोषित तथा पतासाजी कर शीघ्र करें गिरफ्तारी
कबाड़ का काम करने वालों को चिन्हित करते हुये कबाड़खानों के आसपास तथा संवेदनशील क्षेत्र में लगवायें सीसीटीव्ही कैमरे
सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों की गुजर बसर की जांच करते हुये रखें गुण्डे बदमाशों पर रखें निगाह
एैसे अपराधी जिन्होनें जमानत पर रहते हुये अपराध घटित किये हैं, विधिवत कार्यवाही करते हुये करायें उनकी जमानत निरस्त करवाना पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस कन्ट्रोलरूम में आज दिनॉक 15-04-2025 को दोपहर 1 बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात श्रीमति सोनाली दुबे की उपस्थिति में अपराध समीक्षा बैठक ली गयी। बैठक में समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी तथा चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक में आपके द्वारा सर्वप्रथम अच्छी कानून व्यवस्था ड्यूटी के लिये सभी को बधाई दी गयी तत्पश्चात त्रिवार्षिक तुलनात्मक भा.द.वि/बी.एन.एस. तथा प्रतिबंधात्मक एवं माईनर एक्ट की विस्तार से समीक्षा की गयी। आपके द्वारा थानावार लंबित गम्भीर अपराध हत्या एवं हत्या के प्रयास, लूट, झपटमारी, नकबजनी एवं एस.सी.एस.टी. एक्ट, धोखाधड़ी तथा महिला सम्बंधी अपराधों की विस्तार से समीक्षा की गयी एवं लंबित अपराधों कें निराकरण के सम्बंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । गम्भीर अपराध जिनमें आरोपी फरार हैं की समीक्षा करते हुये आदेशित किया गया कि फरार आरोपियों पर ईनाम उद्घोषित करायें तथा पतासाजी कर शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी करें। लंबित धारा 363 भादवि/137 (2) बी.एन.एस. के प्रकरण में अपहृत अवयस्क बालक/बालिकाओं की हर सम्भव प्रयास कर दस्तयाबी करें।

थाने में लंबित स्थाई वारंटों की प्रथक-प्रथक फाईल तैयार कर, सभी पर ईनाम उद्घोषित करायें एवं अधिक से अधिक वारंटों की तामीली करें।
आपने सी.एम. हैल्प लाईन, वरिष्ठ कार्यालयों तथा जन सुनवाई, की शिकायतों की समीक्षा करते हुये आदेशित किया कि लंबित शिकायतों का त्वरित निराकरण करें, इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाये।
थाना क्षेत्र के सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों की हिस्ट्रीशीट (निगरानी) फाईल एवं अपराधी प्रवृत्ति वाले अपराधियों की गुण्डा फाईल उनके आपराधिक रिकार्ड को देखते हुये प्राथमिकता के आधार पर खोली जाकर उन पर सतत निगरानी रखी जावे। पूर्व मंे पकडे गये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों की लगातार गुजर बसर की जांच करें, प्रायः देखा गया है कि इनके द्वारा ही घटनाये की जाती है।
एैसे आदतन अपराधी जो जमानत पर रिहा होने के पश्चात पुनः अपराध करते है उन्हें चिन्हित करते हुये उनकी जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही कराये,।
कबाड़ का काम करने वालों को चिन्हित करते हुये कबाड़खानों के आसपास तथा थाना क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीव्ही कैमरें लगवायें।
सोशल मीडिया पर विशेष निगाह रखें, आपत्तिजनक पोस्ट जिसके द्वारा भी डाली जाती है, उसे तत्काल नोटिस दिया जाये, यदि साम्प्रदायिक भावना को भड़काने वाली पोस्ट है तो तत्काल वैधानिक कार्यवाही करें, जो भी कार्यवाही करें, उसमें निश्पक्षता एवं पारदर्शिता होनी चाहिये,।

Posted on

April 15, 2025

by india Khabar 24

Leave a Comment

[democracy id="1"]