मांग एवं शिकायत संबंधी आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे जनसामान्य

Posted on

April 9, 2025

by india Khabar 24

कलेक्टर श्री गोयल ने जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश

धर्मेन्द्र कुमार महंत की रिपोर्ट

रायगढ़, 8 अप्रैल 2025/ जनसमस्याओं के निराकरण की दिशा में जिला प्रशासन रायगढ़ की एक सकारात्मक पहल साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन आज कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में हुआ। जनदर्शन में जिले के जनसामान्य अपनी समस्याएं लेकर कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के समक्ष पहुंचे। कलेक्टर श्री गोयल ने आवेदन लेकर मिलने पहुंचे प्रत्येक व्यक्ति से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर श्री रवि राही, अपर कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो, आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जनदर्शन में प्रगति नगर रायगढ़ की श्रीमती सुनीता चौहान अपनी भतीजी हीना चौहान की पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश दिलाने के संबंध में आवेदन लेकर आयी थी। उन्होंने कहा कि हीना के पिता का निधन हो गया है एवं माता कही और चली गई है जिसकी वजह से हीना का लालन-पोषण मेरे द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्ची के अच्छे भविष्य को देखते हुए पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश दिलाने हेतु आग्रह किया। सार्वजनिक प्रचलित मार्ग पर अवैध कब्जा करते हुए बाउंड्रीवाल करके मार्ग को अवरूद्ध किए जाने संबंधी शिकायत आवेदन लेकर श्री दौलत राम जनदर्शन में आए थे। उन्होंने बताया कि कौहाकुण्डा वार्ड 25 में सार्वजनिक वर्षाे पुराने मार्ग को स्थानीय निवासी दुरूपति यादव द्वारा पक्का कई फूट ऊची बाउण्ड्रीवाल कर गेेट बनाकर उक्त मार्ग को अवैध कब्जा कर लिया गया है। जिसके कारण आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। साथ ही भविष्य में यहां वर्षा ऋतु के जल निकासी एवं लोगों का तालाब तक जाने के मार्ग में भी समस्या उत्पन्न होगी। ग्राम-मिड़मिड़ा एवं बिंजकोट की महिलाएं अवैध शराब बंद कराए जाने के संबंध में आवेदन लेकर आयी थी। उन्होंने बताया कि बिंजकोट एवं मिड़मिड़ा में अवैध शराब बेचने व बनाने का कारोबार बेखौफ रूप से चल रहा है। जिसकी वजह से यहां के रहवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही लोग शराब पीकर बीमार पड़ रहे है। वहीं आए दिन महिलाओं के साथ मारपीट, गाली-गलौज की स्थिति निर्मित हो रही है। उन्होंने कलेक्टर श्री गोयल से यहां अतिशीघ्र अवैध शराब निर्माण के कार्य को बंद कराने का आग्रह किया। पुरानी बस्ती खरसिया के के गजानंद कुमार दर्शन ग्राम-चोढ़ा गांव से छाल रोड को शीघ्र बनवाए जाने के संबंध में आवेदन लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि यहां की रोड खराब होने की वजह से रोज धूल उड़ रहा है और ग्रामीणों को आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही है। इसी तरह अन्य लोग भी राशन कार्ड में नाम जुड़वाने, हटाने, आवास निर्माण, दिव्यांग सहायता राशि सहित अन्य आवेदन लेकर पहुंचे थे।

Posted on

April 9, 2025

by india Khabar 24

Leave a Comment