धर्मेन्द्र कुमार महंत की रिपोर्ट
रायगढ़ ब्रेकिंग :-अप्रेंटिसशीप योजना के तहत जिले के उद्योगों एवं संस्थानों का पोर्टल में अधिक से अधिक पंजीयन के दिए निर्देश
औद्योगिक क्षेत्रों में कामगारों के लिए स्वास्थ्य कैम्प लगाने के दिए गए निर्देश
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने ली समय-सीमा की बैठक
रायगढ़, 8 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने आज 8 अप्रैल से प्रारंभ हो रहे सुशासन तिहार-2025 के प्रथम चरण के तहत जन सामान्य से आवेदन लेने की प्रक्रिया की तैयारियों की विकासखंडवार जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण एवं नगरीय निकाय में समाधान पेटी लगाने के साथ ही नोडल अधिकारी नियुक्त कर दी गई है। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि आज प्राप्त सभी आवेदनों का विभागवार मार्किंग कर एंट्री करने के साथ ही आवेदनों का प्राथमिकता के गुणवत्ता पूर्ण निराकरण सुनिश्चित करेंगे।
कलेक्टर श्री गोयल ने जिला रोजगार अधिकारी को अप्रेंटिसशीप योजना के तहत जिले के उद्योगों एवं संस्थानों का दायरा बढ़ाते हुए पोर्टल में अधिक से अधिक पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि युवाओं का इसका लाभ मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने हायर एजुकेशन लोन के संबंध में जानकारी लेते हुए इसके वितरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसी तरह डाक विभाग के लिए पोस्टल अप्रेंटिस की प्रगति की जानकारी लेते हुए कलेक्टर श्री गोयल ने लीड कॉलेज को निर्देशित किया कि जिले के अन्य कॉलेजों को इसकी जानकारी प्रदान करते हुए अधिक से आवेदन करना सुनिश्चित करें। इस दौरान जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जल जीवन मिशन के स्थानीय संचालन हेतु घरघोड़ा आईटीआई एवं लाईवलीहुड कालेज रायगढ़ में वाटर डिस्ट्रीब्यूटर ऑपरेटर का टे्रनिंग प्रारंभ किया जाएगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार के साथ जल जीवन मिशन का बेहतर तरीके से संचालन हो सके।
इस दौरान उन्होंने औद्योगिक क्षेत्रों में कामगारों के लिए स्वास्थ्य कैम्प लगाने के निर्देश जिला आयुर्वेदिक अधिकारी को दिए, ताकि उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर योग एवं स्वास्थ्य संबंधी जागरुकता लाया जा सके। उन्होंने पर्यावरण एवं माइनिंग विभाग के द्वारा की गई साप्ताहिक कार्यवाही की समीक्षा करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने उद्योगों में हुए दुर्घटनाओं के मद्देनजर औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि उद्योगों में आवश्यक सुरक्षात्मक इंतजाम सुनिश्चित करने हेतु नियमित रूप से उद्योगों का निरीक्षण करें। कलेक्टर श्री गोयल ने जिला सांख्यिकी अधिकारी को आय, जाति, निवास, मृत्यु जैसे दस्तावेज के सैचुरेशन के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने उप आयुक्त सहकारिता को समिति के दायरे बढ़ाने के संबंध में प्रगति की जानकारी ली। मौके पर उन्होंने ई-ऑफिस क्रियान्वयन की तैयारियों की जानकारी भी ली। उन्होंने पीएम सूर्यघर योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी को हितग्राहियों की संख्या बढ़ाने के निर्देेश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने बंद पड़े नलकूप की जानकारी लेते हुए इन्हें वाटर कंजर्वेशन के रूप में डेवलप करने तथा रैन वाटर हार्वेस्टिंग के बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग से अपार आईडी बनाने में आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर डीएफओ सुश्री स्टायलो मण्डावी, एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर श्री रवि राही, अपर कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो, आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश कुमार गोलछा सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जल जीवन मिशन के टंकी निर्माण में लाए प्रगति, लापरवाही बरतने वालों पर करें कार्रवाई
कलेक्टर श्री गोयल ने जिले में निर्माणाधीन उच्च स्तरीय जलागार निर्माण की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रगति अपेक्षाकृत धीमी है, उन्होंने कार्य बंद वाले स्थानों में अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिन स्थानों में सोर्स खनन के कार्य शेष है उसे तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ईई पीएचई को निर्देशित किया कि टंकी निर्माण में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने पेयजल समस्याग्रस्त क्षेत्रों के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों से कार्ययोजना की जानकारी ली।
दिव्यांगजन का शत-प्रतिशत बने यूडीआई डी कार्ड
कलेक्टर श्री गोयल ने समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित दिव्यांगजन आकलन शिविर की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शिविर में जितने भी दिव्यांगजन पहुंच रहे है सभी का यूडीआईडी कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने पेंशन एवं आधार सीडिंग के कार्य की अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने आयुष्मान एवं वय वंदन की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि वर्तमान में प्रगति बेहतर है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें।
स.क्र./37/भूपेश फोटो..1 से 4 तक
सुशासन तिहार-2025 की हुई शुरूआत, पहले चरण में 11 अप्रैल तक लिए जाएंगे आवेदन
जनसामान्य ने समाधान पेटी में अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन डाले, कहां शासन की यह एक अच्छी पहल
ग्राम पंचायतों और नगरीय निकाय कार्यालयों में प्रात: 10 बजे से शाम 05 बजे तक समाधान पेटी में जमा किए जा सकेंगे आवेदन
पोर्टल https://sushasantihar.cg.nic.in/ पर जाकर अथवा क्यू आर कोड स्कैन कर ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
आवेदन करने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों विकल्प है उपलब्ध
सुशासन तिहार-2025, पारदर्शिता, संवाद और समाधान की नई पहल
रायगढ़, 8 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर आज से ‘सुशासन तिहार-2025Ó की शुरूआत हो गई है। यह कार्यक्रम जन समस्याओं के जल्द समाधान और शासकीय योजनाओं का लाभ जनता को मिले। इसलिए जिले के सभी निकायों और पंचायतों में आयोजित किया जा रहा है। पहले चरण में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरे एवं अंतिम चरण में 05 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में रायगढ़ जिले में आम जनता से आवेदन प्राप्त करने हेतु विभिन्न स्तर पर व्यवस्थाएं की गई हैं। आवेदन करने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध हैं। ऑफलाइन तरीके से 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक ग्राम पंचायत मुख्यालयों और नगरीय निकाय कार्यालयों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इन स्थलों पर समाधान पेटी रखी गई है, ताकि लोग अपनी समस्याएं और शिकायतें लिखकर उसमें डाल सकें। ऑनलाइन आवेदन https://sushasantihar.cg.nic.in/ पोर्टल पर जाकर किया जा सकेगा। सीएससी/चॉइस सेंटर और लोक सेवा केंद्रों से भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
नगर निगम में संतरा बाई ने किया आवेदन
सुशासन तिहार के प्रथम दिन आज वार्ड क्रमांक 42 की श्रीमती संतरा बाई ने पीएम आवास के लिए अपना आवेदन समाधान पेटी में डाली। उन्होंने बताया कि वे अपने नाती के साथ अन्य काम की वजह से नगर निगम आयी थी। तो पता चला कि यहां सुशासन तिहार का आयोजन हो रहा है। इस अवसर का लाभ लेते हुए उन्होंने पीएम आवास निर्माण के लिए आवेदन किया। इसी तरह अन्य लोग भी यहां अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन समाधान पेटी में डाले। ग्राम पंचायत मुख्यालयों और नगरीय निकाय कार्यालयों में भी जनसामान्य ने अपनी समस्याएं और शिकायतें लिखकर समाधान पेटी में डाला।
द्वितीय चरण में होगा आवेदनों का निराकरण
द्वितीय चरण में 09 अप्रैल से 04 मई तक आवेदनों को निराकृत किया जाएगा। सभी प्राप्त आवेदनों को स्कैन कर सॉफ्टवेयर में अपलोड किया जाएगा और संबंधित जिला/जनपद/नगरीय निकाय के अधिकारियों को ऑनलाइन व भौतिक रूप से भेजा जाएगा। संबंधित विभाग/अधिकारी लगभग एक माह में इन आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित करेंगे। मांग से संबंधित आवेदनों को बजट की उपलब्धता के आधार पर निराकृत किया जाएगा। इन आवेदनों के निराकरण की गुणवत्ता का विश्लेषण जिला और राज्य स्तर पर किया जाएगा।
05 से 31 मई तक होगा समाधान शिविरों का आयोजन
05 मई से 31 मई 2025 के दौरान प्रत्येक 08 से 15 पंचायतों के मध्य समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी जाएगी। नगरीय निकायों में भी आवश्यकतानुसार समाधान शिविर आयोजित होंगे। शिविरों में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और हितग्राहीमूलक योजनाओं के आवेदन पत्र/प्रपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। समाधान शिविरों में विकासखंड एवं अनुभाग स्तर के सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे, जिला स्तर से भी अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसी तरह की व्यवस्था नगरीय निकायों के शिविरों में भी की जाएगी।