शिक्षिका द्वारा पहले ही दिन नर्सरी के बच्चे के साथ की गई मारपीट शासन के आदेश की उड़ाई जा रही है धज्जियां।

Posted on

April 8, 2025

by india Khabar 24

विदिशा लोकेशन गंजबासौदा

गंजबासौदा नगर मे विगत दिनों भारत माता कॉन्वेंट मिशनरी स्कूल में पहले ही दिन नर्सरी के नो निहाल बच्चे के साथ श्रीमती अलका सोलंकी शिक्षिका द्वारा गाल में मारपीट के निशान देखे गए बच्चें के पालक आशीष जैन ने जब स्कूल जाकर स्कूल प्रबंधन को अवगत कराया तो प्रबंधन मोन रहा और श्रीमती अलका सोलंकी का कहना है हमने बच्चों को नहीं मारा जबकि बच्चा बार-बार यह कह रहा है

अलका मैडम ने ही मारा है। इस बात की सूचना जब अनुविभागीय अधिकारी विजय राय को मिली तो उन्होंने शिक्षा विभाग के बीओ अहिरवार को पत्र द्वारा निर्देशित किया कि मामले की जांच की जावे तो आज बीओ अहिरवार द्वारा विद्यालय में जांच की गई। जांच में स्कूल प्राचार्य एवं शिक्षिका अलका सोलंकी के कथन लिए गए उसमें उन्होंने कहा कि हमने बच्चें को नहीं मारा आपस में बच्चों की कोई मारपीट हुई होगी इस वजह से इसको चोट लगी हे परंतु बच्चें का कहना है श्रीमती अलका सोलंकी ने ही मारा है इस तरह की घटनाओं की जांच उच्च अधिकारियों द्वारा की जाना चाहिए पूर्व में भी विद्यालय में इस प्रकार की घटनाएं घटित हो चुकी है बताया जाता है प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व भी एक बच्चे के साथ मारपीट की गई है जबकि विद्यालय में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं विद्यालय प्रबंधन द्वारा ऐसी शिक्षिकाओं पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की जाती है ऐसा क्या कारण है।

सचिन दीक्षित कि रिपोर्ट

Posted on

April 8, 2025

by india Khabar 24

Leave a Comment