ट्रक सहित 23 नग मवेशी जप्त
फरीद खान / शहडोल थाना गोहपारू पुलिस ने दिनांक 06.07.25 को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक एमपी 17 एचएच 3047 में मवेशियों को क्रूरतापूर्वक लौड कर जैतपुर से गोहपारू होकर उ०प्र० ले जाया जा रहा है। जिस पर पुलिस द्वारा सूचना की तस्दीक हेतु ग्राम बरेली तिराहा पहुंचकर नाकाबंदी किया गया। उक्त ट्रक चुहिरी तरफ से आते दिखा। जिसे रोकवाने पर वाहन चालक पुलिस को देखकर वाहन छोड़कर भाग गया।
पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर 03 नग भैंस एवं 20 नग पड़ा बरामद हुआ। जिसे जप्त कर पुलिस सुरक्षार्थ कर अज्ञात चालक के विरूद्ध बीएनएस, पशु क्रूरता अधि० एवं म०प्र० कृषक पशु परिरक्षण अधि० के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोहपारू के नेतृत्व में सउनि० शिवराज सिंह, आर० दिनेश चौहान, मोनू शर्मा एवं सतीश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।