फर्शी, पत्थर और लकड़ियां का अवैध परिवहन पाए जाने पर प्रकरण दर्ज

Posted on

April 5, 2025

by india Khabar 24

 

विदिशा,
वन मण्डलाधिकारी हेमन्त यादव के द्वारा वन क्षेत्रों में अवैध परिवहन, अवैध उत्खनन एवं अवैध कटाई के खिलाफ सतत मानीटरिंग व निगरानी प्रयासों के फलस्वरूप आज शुक्रवार को वन परिक्षेत्र बासौदा अंतर्गत दो वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई।
परिक्षेत्र अधिकारी यशवंत भील द्वारा स्टाफ के साथ संयुक्त गश्ती के दौरान बासौदा-उदयपुर PWD रोड पर ग्राम हथोड़ा के पास एक लाल महिन्द्रा MP08F0916 ट्राली में पत्थर-फर्शी भरी पाई गई जिसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए जाने पर ट्रेक्टर चालक दिमान सिंह पिता मिद्ठूलाल कुशवाह नि. ग्राम हथौड़ा के विरुद्ध अवैध परिवहन के तहत वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

इसी प्रकार परिक्षेत्र अधिकारी, बासौदा एवं हमराह स्टाफ द्वारा बीट बासौदा में गश्ती के दौरान रजौदा-बासौदा PWD रोड पर एक ट्रेक्टर नीले रंग का 724 स्वराज MP04E9046 ट्राली में महुआ, रुसल्ला एवं पलाश की लकड़ी से भरी हुई पाई गई। जिसमें ट्रेक्टर चालक प्रेमसिंह पाल पिता हरगोविंद पाल नि. ग्राम करारिया के पास भी कोई वैध दस्तावेज नहीं मिलने के कारण अवैध परिवहन के प्रकरण में वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

सचिन दीक्षित की रिपोर्ट

Posted on

April 5, 2025

by india Khabar 24

Leave a Comment