आदेश के बावजूद नहीं हो रही कार्रवाई ? पार्षद कविता गोंद्रे रैकवार के ऊपर fir करने एवं उनके पार्षद काल को शून्य घोषित करने कांग्रेस कमेटी ने दिया धरना

Posted on

April 4, 2025

by india Khabar 24

जबलपुर ,शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आज विजयनगर स्थित अनुविभागीय अधिकारी अधारताल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया हनुमानताल वार्ड क्रमांक 24 की पार्षद श्रीमती कविता गोंद्रे रैकवार के द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर चुनाव लड़ा, जिसकी शिकायत कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती राखी रज्जू सराफ के द्वारा की गई थी, लगभग 2 साल की लंबी जांच के बाद उच्च स्तरीय जांच कमेटी द्वारा यह माना कि जिस जाति प्रमाण पत्र के आधार पर श्रीमती कविता ने चुनाव लड़ा वह फर्जी और उनके ऊपर एफआईआर दर्ज कराने जिला कलेक्टर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी अधारताल को लिखित आदेश दिया था ,

लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी अनुविभागीय अधिकारी अधारताल द्वारा उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं करने पर आज कांग्रेस ने यह धरना प्रदर्शन किया, कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के दबाव में कार्यवाही नहीं की जा रही अधिकारियों को न्यायालय तक का डर नहीं रह गया। खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है यह कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर 24 घंटे के भीतर श्रीमती कविता गोंद्रे रैकवार के ऊपर एफआईआर दर्ज कर उनका कार्यकाल शून्य घोषित नहीं किया जाता है, तो कांग्रेस पार्टी आगे उम्र आंदोलन को बाध्य होगी इस धरना प्रदर्शन,में मुख्य रूप से विनय सक्सेना, कौशल्या गोटिया ,दिनेश यादव, कमलेश यादव,गुड्डू चौबे, रज्जू सराफ,मुकेश राठौर, इंदिरा पाठक तिवारी, गुड्डू नवी, प्रवेंद्र चौहान,अख्तर अंसारी, झल्ले लाल जैन,रीतेश गुप्ता,सचिन रजक, रीतेश नोतनानी, टीकाराम कोस्टा, कपिल श्रीवास्तव,

सुशीम धर ,अजय रावत मुन्ना सेन ,पंकज निगम, सुनील विश्वकर्मा,पंकज पटेल,रितेश अग्रवाल ,रिंकू शर्मा,भावना निगम ,सुशीला कनौजिया, सीमा तिवारी,सिद्धांत जैन, यशु नीखरा, आयुष पहाड़िया, विनय सोंधिया, विकाश जाटवआदेश चौबे,मोनू खंडेलवाल सौरभ रैकवार ,निलेश जैन, अल्केश गुप्ता, आलोक गुप्ता, साहिल, यादव भरत कोस्टा ,फहीम खान, राजू तिवारी, शरद समैया, सनी जैन, बाबा तिवारी, ममता ठाकुर ,सीमा मिश्रा , लखन चौबे अरुण पवार, महेश कोरी, श्याम सोलंकी,रूपेश विश्वकर्मा ,रिंकू जायसवाल , आशीष सांवली, बृजेश पटेल , आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संचालन मनोज नामदेव ने किया।

Posted on

April 4, 2025

by india Khabar 24

Leave a Comment