फरीद खान / शहडोल प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गांधीनगर के मुख्य सेवा केंद्र नवरात्रि के पावन पर्व पर विवेक प्रताप सिंह भदोरिया विद्युत विभाग सहायक प्रबंधक मंडल से उपस्थित रहे और नवरात्रि के पावन पर्व पर सभी को नवरात्रि की बधाई दी
बीके रेखा बहन ने बताया की
नवरात्रि एक ऐसा त्यौहार है जिसमें लोग देवी दुर्गा की पूजा खुशी-खुशी करते हैं। भारतीय इस त्यौहार को बहुत खुशी और उत्साह के साथ मनाते हैं। इसके अलावा, ‘नव’ का अर्थ नौ है और ‘रात्रि’ का अर्थ रात है। इस प्रकार, त्यौहार का नाम इसलिए पड़ा क्योंकि हम इसे नौ रातों की अवधि में मनाते हैं। नवरात्रि में हम 9 दिन का व्रत रखते हैं ताकि मातृशक्ति मां दुर्गा, देवी,सरस्वती देवी, चामुंडा देवी,काली देवी,शीतला देवी, लक्ष्मी देवी,वैष्णो देवी,मीनाक्षी देवी, और हमारे सभी शिव की शक्ति आराध्या देवियां हम भक्तों से प्रसन्न होकर हमें यह 9 दिन में हमारे सभी मनोकामनाएं पूरी करें यही शुभ आश लेकर हम नवरात्रि के पावन पर्व पर 9 दिन का व्रत रखते हैं बीके रेखा बहन ने बताया है कि इस व्रत के साथ-साथ अन्य ग्रहण न करने का अनेक भक्त संकल्प करते हैं लॉन्ग के जोड़े से कई भक्त व्रत रखते हैं कई लोग कांटो की सैया, बनाकर लेट जाते हैं कई लोग जल में एक पांव पर खड़े होकर यह व्रत करते हैं यह सब करते हुए आप एक ऐसा सच्चा व्रत धारण कर ले सब की दुआएं लेने का व्रत कर लें कि ऐसा व्रत रखना है
मुझे जिसमें मुझे किसी की चुगली ना करना पड़े ,मुझे ईर्ष्या की भावनाएं पैदा ना हो,किसी आत्मा से घृणा न आ जाए ऐसा व्रत करें मुझे अपने माता-पिता की सेवा करूं यह व्रत में ले लूं मैं अपने घर में रहने वाले माता-पिता को खुश कर लूं उनको इन 9 दिन प्रेम पूर्वक व्यवहार कर लूं उनका सम्मान कर लूं उनकी सेवा कर लूं तो मुझे लगता है बी के रेखा बहन ने कहा कि मंदिर वाली देवी मां अवश्य ही आपसे प्रसन्न हो जाएगी और 9 दिन में नवरात्रि की पावन पर्व पर आपके अंधकार को अवश्य दूर करेंगी देवी मां इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि विद्युत विभाग जे ई विवेक प्रताप सिंह भदोरिया, सोनू तोमर, समाज सेवक जसराम गुप्ता, ब्रजकिशोर तोमर शिक्षक, समाज सेवक मंसाराम जाटव ,सूरज तोमर कृष्ण मुरारी गुप्ता गुरु नारायण गुप्ता, बीके भावना बीके कृष्णवी बीके सुभाष ,महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष वंदना गुप्ता, बीना तोमर आरती अग्रवाल, सुनीता तोमर,
सुमन लक्षकार, कुंती तोमर ,गायत्री तोमर आदि सैकड़ों भाई बहिन उपस्थित रहे