कलेक्टर ने शतरंज खिलाड़ियों को किया संबोधित
फरीद खान / संभागीय मुख्यालय शहडोल के श्रेयांश रिसॉर्ट में 2 अप्रैल से 6 अप्रैल तक आयोजित किए जा रहे चेस फॉर एवरीवन इंटरनेशनल ओपन टूर्नामेंट में भाग ले रहे शतरंज खिलाड़ियों को कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने संबोधित किया। कलेक्टर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि शतरंज का खेल बौद्धिक एवं दिमागी खेल है जबकि अन्य खेल शारीरिक व ताकत के होते है। उन्होंने कहा कि शतरंज एक ऐसा खेल है जो दिमाग की शक्ति और सोच की गहराई को भी परखता है। यह एक मानसिक चुनौती है जो खिलाड़ियों को अपनी सोच और रणनीति को विकसित करने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि शतरंज खेलने से न केवल दिमाग की शक्ति बढ़ती है, बल्कि यह आत्मविश्वास और संकल्प शक्ति को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि शतरंज के खिलाड़ी अपने दिमाग को खेल तक ही सीमित न रखें बल्कि अपने दिमाग का उपयोग देश के विकास में भी अपना योगदान देकर करें। उन्होंने कहा कि शतरंज खेल के खिलाड़ी अपने दिमाग से ज्यादा दूसरे के दिमाग को समझते हैं।
उन्होंने कहा कि शहडोल जिले के युवा खेल के क्षेत्र में ज्यादा रुचि रखते हैं और अन्य राज्यों से आए खिलाड़ी शहडोल के खिलाड़ियों को कुछ जरूर सिखाए। साथ ही कलेक्टर ने शंतरज खिलाड़ियो से चर्चा भी की तथा खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष आर. एस. मिश्रा ने बताया कि चेस फॉर एवरीवन ओपन इंटरनेशनल रेटिंग टूर्नामेंट का आयोजन 2 अप्रैल से 6 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें 9 राज्यों से 257 खिलाड़ी सम्मिलित हैं जिसमें शहडोल जिले के 140 खिलाड़ी शामिल है। इस अवसर पर सहायक संचालक खेल रईस अहमद, जिला शतरंज संघ के सचिव विकास खरिया, संजीव गुप्ता, अमरजीत बग्गा, मनीष सोनी सहित शतरंज खिलाड़ी उपस्थित थे।