(सबसे अधिक 26 आयुष्मान आरोग्य मंदिर को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता का प्रमाण पत्र)
जबलपुर क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रेरणादायी नेतृत्व में जबलपुर जिले के सबसे अधिक 26 आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) का प्रमाण पत्र प्राप्त करने में सफलता मिली है। अभी हाल ही में एनक्यूएएस के अंतर्गत जबलपुर जिले के पांच उप स्वास्थ्य केंन्द्रो जोधपुर, रमखिरिया, फनवानी, हिनोतिया एवं बरौदा को प्रमाणन प्राप्त हुआ था, इन्हें मिलाकर कुल 26 उप स्वास्थ्य केंद्र एनक्यूएएस सर्टिफाइड हो गए हैं, जो कि प्रदेश में सर्वाधिक हैं।
सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा ने बताया कि एनक्यूएएस राष्ट्रीय मूल्यांकन रोगी केंद्रित लाभ वाले सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की भारत सरकार की राष्ट्रीय निगरानी पर प्रकाश डालता है:
1) एनक्यूएएस प्रमाणन सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में गुणवत्ता और निरंतर सुधार के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है,