14 नग अवैध नशीली दवाई (कोरेक्स) के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार

Posted on

April 3, 2025

by india Khabar 24

 

फरीद खान/ शहडोल के थाना धनपुरी में दिनांक 01.04.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सुमित शर्मा व राजकुमार पाल नाम के व्यक्ति, मुक्ति धाम नरगड़ा नाला के पास धनपुरी में अवैध नशीली दवाई कोरेक्स बिक्री करने हेतु रखे है। सूचना पर धनपुरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम गठित कर मुक्तिधाम नरगडा नाला के पास धनपुरी में घेराबन्दी कर दबिश दी गई है जो आरोपी क्रमशः 01. सुमित शर्मा पिता लालमणि शर्मा उम्र 33 साल निवासी वार्ड नं. 05 कटकोना थाना बुढार एवं 02. राजकुमार पाल पिता प्रेमदास पाल उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं. 24 कछियान टोला धनपुरी के दस्तयाब हुये। आरोपी की स्कूटी की तलाशी ली गई जो स्कूटी में 14 नग कोडीन युक्त नशीली दवाई ONEREX एवं WINCEREX कफ सिरफ कीमती 2,760 रूपये की बरामद हुई जो मौके पर आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 14 नग कोरेक्स कफ सिरप, 02 नग मोबाइल एवं 01 नग मोटर सायकल व 01 नग स्कूटी जप्त किये गये व आरोपियों से पूछताछ की गई जो दोनो आरोपियों द्वारा उक्त नशीली दवाई कोरेक्स को सौरभ सिंह बघेल निवासी शहडोल से बिक्री करने हेतु खरीदकर लाना बताये व आरोपी सौरभ सिंह बघेल की पता तलाश शहडोल में की गई जो बाणगंगा मेला ग्राउण्ड शहडोल में दस्तयाब हुआ। जिसके कब्जे से एक मोटर सायकल, एक मोबाइल व 1500 रूपये जप्त किये गये। इस प्रकार करीबन 2,15,000 रूपये का मसरूका जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा तीनो आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले से संबंधित एक आरोपी फरार है। जिसकी लगातार तलाश जारी है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक खेमसिंह पेन्द्रो के नेतृत्व में उनि० नागेन्द्र प्रताप सिंह, सउनि० भूपेन्द्र सिंह, प्रआर० गजेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, आर० सतवंत, जयप्रकाश, हरिनारायण एवं राघवेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Posted on

April 3, 2025

by india Khabar 24

Leave a Comment

[democracy id="1"]