फरीद खान / शहडोल सरदार वल्लभ भाई पटेल, वार्ड नंबर 5 स्कूल, घरौला मोहल्ला में पार्षद सिल्लू रजक द्वारा प्रवेश उत्सव का शुभारम्भ मे माँ सरस्वती वीणा दायनी के समक्ष दीप प्रजलित कर पुष्प अर्पित किया गया किया गया इसके बाद बच्चों को शिक्षा सम्बन्धी पुस्तकें सामग्री कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक की निशुल्क वितरित की गई। बच्चो के मन में विद्यालय में प्रवेश करने का उत्साह बढ़े और उनकी रूचि को जगाने के लिए उन्हें शिक्षा के महत्व को बताया। विगत सत्र में अधिक दिनों की उपस्थिति वाले छात्रों को टिफिन बाॅक्स तथा स्मृति चिन्ह दिये गये
सभी शिक्षा केंद्र, स्कूलों में वार्षिक परीक्षायें लगभग समाप्त हो चुकी है। आगामी सत्र की शिक्षा प्रारम्भ करने के पूर्व छात्र-छात्राओं में विद्यालय में प्रवेश और शिक्षा के प्रति उत्साह हो, इसके लिए सभी शासकीय स्कूलो में “प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है शासन की मंशानुसार अधिक से अधिक बच्चे शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्कूल पहुँचे, इस उद्देश्य से सभी शासकीय विद्यालयो में प्रवेश उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है
प्रवेश उत्सव कार्यक्रम पर पार्षद सिल्लू रजक ने स्कूली बच्चो से बातचीत की और कहा कि शिक्षा हमारे जीवन में अत्यधिक महत्वपूर्ण है। शिक्षा से ही मनुष्य अपने जीवन में तरक्की कर पाता है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने भी एक-एक कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसकी सभी ने प्रशंसा की और उनका उत्साहवर्धन किया
सिल्लू रजक पार्षद ने सभी बच्चों को कहा कि अच्छे से पढ़-लिखकर आगे बढ़ें, क्योंकि शिक्षा ही उन्नति का आधार है अपने उज्जवल भविष्य की ओर आगे बढ़ते रहें और अपने माता-पिता के साथ ही देश का नाम सारे जग में रौशन करें। अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को स्कूल चलने के लिए प्रेरित करें
इस अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड ने 5 विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं शिक्षिकायें एवं वार्ड के अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे