
गोटेगांव नरसिंहपुर जिले में लगातार बढ़ रही मारपीट, गुंडागर्दी, दहशतगर्दी गैंगवार व दुष्कर्म जैसी घटनाओं से आज समाज में महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा को लेकर आमजन में एक चिंता की लहर व्याप्त हो गई है। हर व्यक्ती इस समस्या का समाधान अपने स्तर पर ढूंढ रहा है, और इसी के चलते आगे आई सशक्त नारी समाजसेवी अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की उपाध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता एवं एन.आर.एल.एम से संचालित लोकाधिकार केंद्र रेनू कुर्मी ने एक सराहनीय कदम उठाया और उन्होंने दो माह की छुट्टियों पर आए फौजी निलेश यादव गोटेगांव श्रीनगर निवासी से संपर्क कर उनसे श्रीमती स्नेहलता एवं रेनु कुर्मी ने मुलाकात कर महिलाओं एवं बच्चियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने हेतु साथ ही साथ अन्य सामाजिक जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के उपरांत फौजी निलेश यादव से आग्रह किया और उन्होंने श्रीमती स्नेहलता व रेनू कुर्मी के विशेष आग्रह करने पर महिलाओं को आर्मी बीएसएफ पुलिस की फिजिकल ट्रेनिंग प्रशिक्षण देने हेतु सहमति जताई,
वहीं श्रीमती स्नेहलता एवं रेनू कुर्मी ने जोभी माताएं व बहिनें एवं स्कूल स्टाफ सहित छात्र-छात्राएं इस आत्मरक्षा प्रशिक्षण को प्राप्त करना चाहती हैं वह निःशुल्क रोजाना आगामी दिनांक 17 03 2025 दिन सोमवार शाम 4:30 बजे से 5:30 बजे तक नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम ग्राउंड पहुंचकर फौजी निलेश यादव आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करने की है संपर्क करें श्रीमती स्नेहलता श्रीवास्तव 9977945158





