सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया

Posted on

March 15, 2025

by india Khabar 24

एंकर: सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के सभी यूनिटों में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चेयरमैन के मार्गदर्शन और वाइस चेयरमैन के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं की उपलब्धियों को सराहा गया।

वाइस चेयरमैन ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में सफलता की नई इबारत लिख रही हैं और समाज के विकास में अहम भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा, “आज का दिन नारी शक्ति के सम्मान और उनके संघर्षों को सलाम करने का अवसर है।”

इस अवसर पर एसडीपीएल, यूबीएल, आईबीएल सहित सभी यूनिटों के निदेशक—नवनीत अग्रवाल, विकास मित्तल, अनूप अग्रवाल और राजपाल चोकर—मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सीईओ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

सीएचआरओ डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने कहा कि महिलाओं की बढ़ती भागीदारी से ग्रुप को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद मिल रही है। उन्होंने कहा, “आज हर महिला का सपना है कि वह सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज का हिस्सा बने।”

कार्यक्रम के अंत में महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

 

जबलपुर पाटन से संवाददाता सुखदेव राजपूत की रिपोर्ट

Posted on

March 15, 2025

by india Khabar 24

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top