फरीद खान / शहडोल आगामी होली एवं ईद के त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल के नेतृत्व में दिनांक 12.03.2025 को जिला मुख्यालय शहडोल में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना, आमजन के बीच सुरक्षा एवं विश्वास की भावना को मजबूत करना तथा किसी भी अप्रिय घटना को रोकने हेतु समुचित पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करना
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरते हुए सुरक्षा संदेश दिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक स्वयं उपस्थित रहे एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उपुअ मुख्यालय, उपुअ महिला सुरक्षा, उपुअ यातायात, थाना प्रभारी कोतवाली, सोहागपुर एवं पुलिस लाईन के अधिकारी/कर्मचारी भी शामिल रहे।
फ्लैग मार्च गांधी चौक से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों जैसे गंज, पुराना गांधी चौक, इतवारी मोहल्ला, इमाम बाड़ा, जैन मंदिर आदि प्रमुख स्थानों को शामिल किया गया। इस दौरान पुलिस बल पूरी मुस्तैदी के साथ सतर्क दिखाई दिया और आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस पूरी तरह तत्पर है। आम नागरिकों से अपील की गई कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। त्योहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने हेतु पुलिस द्वारा अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है।





