हवा भरते ही फटा टायर, कई फीट दूर उछला दुकान संचालक, मौके पर मौत

Posted on

March 11, 2025

by india Khabar 24

शहर में इस प्रकार का पहला अनोखा मामला


जबलपुर के तिलवारा से राहुल सेन की खास रिपोर्ट/ टायरों में हवा भरने के दौरान छोटे मोटे हादसे होने की कई घटनाएं सामने आती रहती हैं लेकिन हवा भरने से एक युवक की मौत हो जाए इस प्रकार की घटनाएं यूट्यूब पर ही देखने को मिलती हैं। लेकिन इस प्रकार का यह अनोखा मामला शहर में भी सामने आया है। जहां ट्रक के टायर में हवा भरते ही टायर इतनी जोर से फटा कि युवक कई फुट दूर जा गिरा और उसकी मौत हो गई। आसपास खड़े लोग इस घटना को देखते ही रह गए। किसी को कुछ समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या है।
मामला तिलवारा थाना क्षेत्र का है, जहां आज सुबह दस बजे हाईवे पर 15 वर्षों से पंचर की दुकान चलाने वाले व्यास पटेल की इस हादसे में मौत हो गई। लोगों का कहना है कि व्यास बिहार का रहने वाला है जो अपने परिवार के साथ तिलवारा में ही रहता है। जीवन यापन के लिए सडक़ किनारे पंचर की दुकान चलाता था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि व्यास पटेल आज सुबह अपनी दुकान में ट्रक के टायर में हवा भर रहा था, जो पहले से ही गाड़ी में फिट था। हवा भरने के दौरान अचानक टायर तेज धमाके के साथ फटा, धमाका इतना भीषण था कि व्यास कई फीट दूर जा गिरा। जिसे गंभीर चोटें लगने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

काफी दूर तक सुनाई दी आवाज

ट्रक के टायर फटने की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। जिसने भी यह घटना देखी वह वहीं रूक गया। किसी को इस हादसे पर विश्वास हीं नहीं हुआ कि कैसे एक ट्रक का टायर किसी की जान ले सकता है। लोगों ने बताया कि व्यास के परिवार में पत्नी और उसकी दो बेटियाँ है। जिनका सहारा सिर्फ व्यास ही था।

अधिक हवा भरने से हुआ हादसा
इस मामले में पुलिस का मानना है कि ट्रक के टायर में अधिक हवा भरने के कारण यह हादसा हुआ। टायर पहले से ही ट्रक में फिट था लेकिन फटने से वह ट्रक से अलग हो गया। जो सीधे व्यास को जा लगा। हालांकि पुलिस यह भी जाँच कर रही है कि क्या टायर में कोई तकनीकी खराबी थी या फिर सिर्फ हवा भरने से यह हादसा हुआ।

Posted on

March 11, 2025

by india Khabar 24

Leave a Comment