पति के ऊपर प्राण घातक हमला हथियार और शराब की बाटलों से मारपीट

Posted on

March 11, 2025

by india Khabar 24

पति राम बाबू अग्रवाल गल्ले का व्यवसाय कृषि उपज मंडी में करते हैं और धनवंतरी नगर परसवाड़ा थाना संजीवनी नगर जबलपुर में अपने पिरवार के साथ निवास करते हैं

दिनांक-04-03-2025 को पुलिस थाना लार्डगंज में की गयी थी जिसपर से पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नही गयी और ना ही आरोपीगणों को गिरफतार किया गया हैं, पति को ईन्सू उर्फ ईलू सिंधी एवं लालचंद उर्फ लाल सिंधी मेरे घर से बुलाकर ले गये कि तुम्हारी गाड़ी वापस कर देता हूँ लेकिन जो गाड़ी उनके पास हैं वह गाड़ी एक सिप्ट डिजायर एम0पी020 जेड.एच.0370 एक पल्सर गाडी एम.पी.20- 1162 एक टी.व्ही.एस. ज्यूपीटर देने के संबंध में मुझे मालवीय चौक ले गये ओर दोनों अत्याधिक शराब का सेवन किये हुये गाड़िया तो नहीं दी और पति से पैसों की मांग करने लगे और मेरे पति के जेब में रखें 50000 /- रूपये निकाल लिये और गले में एक सोने की मोटी चेन वह भी छीन ली और  पति के उपर प्राण घातक हमला हथियार और शराब की बाटलों से मारपीट की गयी जिससे मेरे पति के सिर में 10 टांके लगे हुये हैं। जिसका इलाज मेडीकल कालेज में चल रहा था उसी दौरान  पति की तबियत काफी गंभीर हो गयी जिसके चलते इधर-उधर से उधार लेकर प्राईवेट अस्पताल अनंत अस्पताल में भरती कराया गया और उनके सिर में चोट आने के कारण सिर से अत्याधिक खून बह गया हैं जिससे  पति बहुत ही गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती हैं और मौत का सामना करना पड़ रहा हैं मेरी बहुत ही दयनीय स्थित हैं मेरे स्थितिअच्छी नहीं हैं और आये दिन प्राईवेट अस्पताल में 10-15 हजार रूपये प्रतिदिन खर्च हो रहा हैं मैंने अपने रिश्तेदारों से पैसा उधार लेकर अपने पति का इलाज करवा रही हूँ और आपराधी खुलेआम जबलपुर में घूम रहे हैं इन लोगों से मुझे व मेरे बच्चे को काफी डर दहशत हैं इन लोगों कभी भी हम लोगों के साथ की भी कर सकते हैं जिसकी सम्पूर्ण जबाबदारी ईन्सू उर्फ ईलू सिंधी एवं लालचंद उर्फ लाल सिंधी व प्रशासन की होगी ।

अतः महानुभव जी से विनम्र निवेदन हैं कि आरोपियों की उपर गंभीर से गंभीर धारायें लगाकर आरोपियों को जेल भेजा जावे जिससे मुझे व मेरे पति को न्याय प्राप्त हो सके ।

Posted on

March 11, 2025

by india Khabar 24

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top