बच्ची का शव रखकर ग्रामीणों ने चक्का जाम किया
प्रशासन की संरक्षण में चल रहे थे रेत माफियाओं के ट्रैक्टर ?
बताया जा रहा रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली राहुल जैन भाजपा नेता का हैं देखने वाली बात यह होगी कि क्या ट्रैक्टर माफियाओं पर प्रशासन करेगा कार्यवाही यह नेताओं की आड़ में छूट जाएंगे रेत माफिया चरगवां थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर के रौंदने से एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई। घटना से भड़के ग्रामीणों ने सड़क जाम करते हुए करीब चार घंटे तक प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने अवैध रेत के खनन में लिप्त ट्रैक्टरों की बेलगाम रफ्तार के कारण दुर्घटना होने का आरोप लगाया और चालक के साथ ही वाहन स्वामी को भी गिरफ्तार करने की मांग की। उनका आरोप था कि ट्रैक्टर एक भाजपा नेता राहुल जैन का है, प्रशासन की संरक्षण में चल रहे रेत माफियाओं को पुलिस बचाने का प्रयास कर रही है। इस दौरान छात्रा के शव को घटनास्थल से हटाने नहीं दिया। पुलिस अधिकारी उन्हें समझाने का प्रयास करते रहे। मौके पर मामला पंजीबद्ध किया और रात को नौ बजे के बाद जाकर प्रदर्शन समाप्त हुआ। ग्राम बिजौरी निवासी दूसरी कक्षा की छात्रा सात वर्षीय आस्था पटेल गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ती थी।





