स्पा सेंटर की महिला कर्मचारी का खुलासा, मजबूरी में दर्जनों स्पा में करवाया जा रहा गलत कार्य पढ़ें पूरी खबर..!

Posted on

March 9, 2025

by india Khabar 24

ठंडे बस्ते में गई पुलिस की कार्यवाही

जबलपुर राहुल सेन की खास रपोर्ट /इस बात से बड़ा और क्या खुलासा हो सकता है कि स्पा सेंटर में काम करने वाली नॉर्थ ईस्ट की एक 30 साल की महिला कर्मचारी ने खुद पुलिस के सामने खड़े होकर इस बात का खुलासा किया है कि उनके ऊपर गलत कार्य करने के लिए अनैतिक दबाव बनाया जाता है।
पीडित युवती ने पुलिस को दिए अपने बयान में यह भी कहा है कि ऐसा सिर्फ उसके साथ नहीं हो रहा है बल्कि जबलपुर में संचालित हो रहे कई स्पा सेंटर में महिला कर्मचारियों की मजबूरी का फायदा उठाकर या फिर मोटी रकम का लालच देकर मसाज के नाम पर गलत कार्य करने के लिए संचालकों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है।
पीडि़त 30 वर्षीय महिला ने बताया कि ओमती थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौथा पुल के पास स्थित रॉयल स्पा सेंटर में वह काम करने पहुँची थी। यहां के संचालक ने उसे 20 हजार रूपये महीना वेतन देने की बात पर काम पर रखा था और फिर एक महीने हो जाने के बाद उसे केवल 10 हजार रूपये देकर भगा दिया था। पीड़ित महिला का कहना है कि उसके ऊपर संचालक के द्वारा मसाज के नाम पर देह व्यापार करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। जिसे उसने स्वीकार नहीं किया। वहीं दूसरी ओर संचालक का कहना है कि युवती अच्छे से कार्य नहीं कर रही थी इसलिए उसे हटा दिया गया। वहीं पीडि़त महिला ने बड़ा खुलासा किया है कि जबलपुर में संचालित हो रहे कई स्पा सेंटर में देह व्यापार खुलेआम चल रहा है। जो लड़कियाँ इसके लिए तैयार नहीं हो रहीं, उनकी आर्थिकमजबूरी और कमजोरी का फायदा उठाकर उनके ऊपर दबाव बनाया जा रहा है और उन्हें देह व्यापार में जबरदस्ती शामिल किया जा रहा है। अब इतने बड़े खुलासे के बाद भी कोतवाली, गोरखपुर, ओमती, अधारताल, सिविल लाइन, माढ़ोताल आदि क्षेत्रों में धड़ल्ले से संचालित हो रहे ऐसे अनैतिक गतिविधियों में लिप्त स्पा सेंटरों पर कार्यवाही ना होना थाना स्तर की पुलिस कार्य प्रणाली पर सीधे उंगली उठा रहा है।

Posted on

March 9, 2025

by india Khabar 24

Leave a Comment