महाकुंभ से लौट रहा युवक बरगी डेम में डूबा पढ़े पूरी खबर…!

Posted on

March 1, 2025

by india Khabar 24

बैंगलुरू का रहने वाला है युवक, परिवार वाले पहुँचे शहर

जबलपुर से राहुल सेन की रिपोर्ट/ प्रयागराज से महाकुंभ स्नान करके अपने शहर बैंगलुरू जा रहे युवकों को बरगी डेम में स्नान करना भारी पड़ गया। यहाँ एक युवक की बरगी डेम में डूबने से मौत हो गई। हादसा सुबह दस बजे के करीब हुआ। युवक के बरगी डेम में डूबने के बाद उसके साथियों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस और गोताखोरों ने युवक की तलाश शुरू की। बताया जा रहा है कि आज प्रयागराज से पाँच युवक कार से बैंगलुरू लौट रहे थे। इसी बीच सभी युवकों ने बरगी डेम में नहाने की योजना बनाई। सभी युवक बरगी डेम के पानी में उतर गए लेकिन इसी बीच एक युवक गहरे पानी में चला गया। उसके साथियों और स्थानीय लोगों ने उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। जिसके बाद होमगार्ड और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की जा रही है।

सूचना मिलते ही परिवार वाले आए शहर

बेटे के बरगी डेम में डूबने की सूचना मिलते ही बैंगलुरू से उसके परिवार वाले शहर पहुँच गए। जहाँ सभी बरगी डेम में अपने बेटे के सकुशल लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं। दूसरी ओर गोताखोरों की टीम भी लगातार युवक की तलाश में जुटी हुई है। गोताखोरों का कहना है कि जिस जगह पर युवक डूबा है वह काफी गहरा है। गोताखोरों ने आशंका जाहिर की है कि शव आसपास बहकर चला गया होगा।

महिला की भी तलाश जारी
इसी तरह कल नर्मदा परिक्रमा कर रही महाराष्ट्र की एक महिला की भी न्यू भेड़ाघाट में डूबने से मौत हो गई थी। महिला की आज सुबह होते ही गोताखोरों ने फिर तलाश शुरू कर दी। महिला का नाम सुमन बर्मन है जो अपने परिचितों के साथ नर्मदा दर्शन करने न्यू भेड़ाघाट गई थी। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वह नर्मदा नदी में जा गिरी। आज सुबह फिर से गोताखोरों और होमगार्ड के जवानों ने महिला की तलाश शुरू कर दी है।

Posted on

March 1, 2025

by india Khabar 24

Leave a Comment