नरसिंहपुर
गोटेगांव खेड़ा में एक ऐतिहासिक पल आया है जब यहाँ यूनिसफ के सहयोग से बाल पंचायत की बाल कैबिनेट को सजने का मौका मिला । इस बाल कैबिनेट का नेतृत्व बाल सरपंच अफरीन खान कर रही हैं, जो इस पंचायत में बाल अधिकारों को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। गॉंव के लोग भी इस बाल कैबिनेट को देखने के लिए विशेष तौर पर पहुँचे ।
बाल सरपंच अफरीन ने कहा है कि वह इस बाल पंचायत के माध्यम से गाँव के बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने और उनके स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि वह पूरी पंचायत के साथ मिलकर गाँव की दशा और दिशा बदलने का काम करेंगी।
गोटेगांव खेड़ा की सरपंच प्रियंका ने कहा है कि बाल पंचायत बनने से उनके गाँव के लोगों में एक नई ऊर्जा और उत्साह आया है। बाल कैबिनेट के कार्य करने से ग्राम पंचायत के कार्यों में भी गुणवत्ता आ रही है। यहाँ हर सप्ताह बच्चों की मीटिंग रखी जाती है, जहाँ उनसे जुड़े हुए प्रश्नों के उत्तर दिए जाते हैं और उनके सुझाव को ग्राम पंचायत में भी शामिल किया जाता है।
इस बाल पंचायत का गठन प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति द्वारा प्रशंसा प्राप्त बीबीपुर मॉडल ऑफ वुमेन एम्पावरमेंट एंड विलेज डेवलपमेंट के तहत किया गया है। इस पंचायत को आगे बढ़ाने के लिए यूनिसेफ की थीम का प्रयोग किया गया है, और इसमें इस कार्यक्रम के यूनिसेफ के की तरफ से सलाहकार सुनील जगलान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सुनील जागलान ने कहा कि यूनिसेफ द्वारा इस गॉंव के बाल हितैषी आदर्श पंचायत बनाने का मकसद है और मुझे खुश है कि यह ज़मीनी स्तर पर हो रहा है । यहॉं पर बच्चे बहुत उत्सुक व सक्रिय हो गए हैं इसका प्रभाव नर्सिंग की सभी पंचायतों पर पड़ेगा ।
बाल कैबिनेट में दिवान पंचायत द्वारा गॉंव में बच्चों के लिए पुस्तकालय, पार्क , खेल आयोजन व स्वास्थ्य जॉंच के प्रस्ताव पास किए गए जिसे पूरी बाल कैबिनेट की सहमति से पास किया गया । प्रस्ताव पास करके उसकी प्रति बालिका सरपंच आफ़रीन ने गॉंव की सरपंच प्रियंका को दी ।





