ग्राम सिवनी टोला में चल रही श्रीमद् भागवत कथा

Posted on

February 21, 2025

by india Khabar 24

जबलपुर से राहुल सेन की रिपोर्ट/ ग्राम सिवनी टोला में भागवत कथा का आज छटवाँ दिवस था जिसमें प्रखर प्रसिद्ध प्रवक्ता पूज्य महाराज श्री पुरुषोत्तम कृष्ण शास्त्री जी ने भगवान कृष्ण और रूकमणी के विवाह का व्याख्यान किया एवं रूकमणी विवाह सम्पन्न हुआ एवं पूरा गांव भक्तिमय हो गया राधा कृष्ण के जयकारों से गूंजने लगा एवं पूज्य महाराज श्री ने भक्ति मार्ग के अन्नय रास्ते बताएं पंडित श्री कोमल किशोर जी महाराज जो की बरगी के एक छोटे से ग्राम तिन्सा में निवास करने वाले है कोमल किशोर महाराज जी बताते हैं की उन्होंने सन 1999 से श्रीमद् भागवत कथा, शिव पुराण, शतचंडी यज्ञ जैसे अन्य कथाओ का व्याख्यान शुरू किया! सन 2014 से अपने सुपुत्र श्री पुरुषोत्तम कृष्ण शास्त्री जी को अपने साथ भक्ति मार्ग की ओर ले चले पुरुषोत्तम कृष्ण शास्त्री जी की उम्र उसे समय 17 वर्ष की थी 19 वर्ष की उम्र में सन 2016 से पुरुषोत्तम कृष्ण शास्त्री जी ने अपनी पहली कथा आरंभ की और उस समय से आज तक उन्होंने अपनी अनंत कथाओं से अनेकों जगह पर लोगों के बीच कथा की और उसी कड़ी में ग्राम सिवनी टोला में चल रही भागवत श्रीमद् कथा का आयोजन का आज छटवाँ दिवस रहा कथा मैं मुख्य यजमान सुंदरलाल यादव – जानकी यादव एवं उनके दोनों सुपुत्र एवं उनकी बाहुयें विष्णु यादव – बर्षा यादव,ओमकार यादव – बवली यादव बने हैं महाराज श्री ने अपनी कथाओं में हिंदू राष्ट्र को लेकर लोगों के बीच अपनी बात रखी और हमेशा कथाओं में धर्म को आगे बढ़ाने के लिए एवं भारत हिंदू राष्ट्र को बनाने के लिए अन्नय बातें लोगों के बीच हमेशा ही पेश करते रहतें हैं !

Posted on

February 21, 2025

by india Khabar 24

Leave a Comment