केंद्रीय बजट 2025-26 को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता संपन्न

Posted on

February 17, 2025

by india Khabar 24

मध्यम वर्ग को राहत व भारत की अर्थव्यवस्था को ताकत देने वाला बजट मंत्री दिलीप जायसवाल

मध्यम परिवार को राहत देने वाला केंद्र सरकार का ऐतिहासिक बजट अमिता चपरा

फरीद खान / शहडोल। केंद्रीय बजट 2025-26 1 फरवरी 2025 को संसद में पेश कर दिया गया है। यह लगातार 8वीं बार है जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। बजट 2025-26 में कर नीतियों, खर्च की प्राथमिकताओं और सब्सिडी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जोर दिया गया है। 12 लाख रुपए तक की आय कर-मुक्त होगी। सेक्शन 87A के तहत छूट पहले ₹25,000 थी, अब इसे बढ़ाकर ₹60,000 कर दिया गया है। यह बजट विभिन्न क्षेत्रों जैसे कृषि, उद्योग, स्वास्थ्य, और शिक्षा एवं आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह बात
मध्य प्रदेश शासन के लघु एवं कुटीर उद्योग राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल ने सोमवार को शहडोल जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाअध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा जैतपुर विधायक जयसिंह मरावी, जिला कोषाध्यक्ष एवं बजट 2025-26 के जिला टोली के संयोजक मनोज गुप्ता, सहसंयोजक जयप्रकाश गुप्ता ,जिला महामंत्री संतोष लोहानी, मीडिया प्रभारी विनय केवट मंच पर मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा 74% से बढ़ाकर 100% की जाएगी। मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में अगले 5 वर्षों में 75000 और सीटें बढ़ाने के लक्ष्य की दिशा में अगले वर्ष 10000 अतिरिक्त सीटें बढ़ाई जाएंगी। सरकार अगले 3 वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में डे-केयर कैंसर केंद्र स्थापित करने की सुविधा प्रदान करेगी। वर्ष 2025-26 में 200 केंद्र स्थापित किए जाएंगे। एक लाख करोड़ रुपए के शहरी चुनौती कोष की घोषणा की है जिसे 2025-26 के लिए 10 हजार करोड़ रुपए के आवंटन के प्रस्ताव के साथ वृद्धि केंद्रों के रूप में शहर शहरों का रचनात्मक पुनर्विकास और जल एवं स्वच्छता के लिए प्रस्ताव लागू करने के लिए उपयोग किया जाएगा।

मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह बजट सर्वहिताय बजट है जिसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि जिलों के विकास के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना चलाई जाएगी। यह कार्यक्रम राज्यों के साथ साझेदारी में शुरू किया जाएगा, जिसमें कम उत्पादकता, मध्यम फसल सघनता और औसत से कम ऋण मापदंडों वाले 100 जिलों को शामिल किया जाएगा, जिससे 1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा।

भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा ने कहा कि मध्यम परिवार को राहत देने वाला केंद्र सरकार का ऐतिहासिक बजट ,बजट में अगले 10 वर्ष में 120 नए गंतव्यों और 4 करोड़ यात्रियों को लाने-ले-जाने के लिए क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने की संशोधित उड़ान स्कीम की घोषणा की है। 500 करोड़ रुपए के कुल परिव्यय से शिक्षा हेतु कृत्रिम बुद्धिमत्ता संबंधी एक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा। मेक फॉर इंडिया मेक फॉर द वर्ल्ड” विनिर्माण के लिए हमारे युवाओं को आवश्यक कौशलों से सुसज्जित करने के लिए वैश्विक विशेषज्ञता और भागीदारी के साथ 5 राष्ट्रीय कौशल उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
भारत नेट परियोजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सभी सरकारी माध्यमिक स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी। उद्यम पोर्टल पर पंजीकृत सूक्ष्म उद्यमों के लिए पहले वर्ष में 5 लाख रुपये तक की सीमा वाले 10 लाख कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
भाजपा जिला कोषाध्यक्ष व बजट 2025-26 जिला टोली के संयोजक मनोज गुप्ता ने कहा कि स्टार्ट-अप के लिए 10,000 करोड़ रुपए के नए अंशदान के साथ निधियों के नए कोष की स्थापना की जाएगी। 5 लाख महिलाओं अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के पहली बार के उद्यमियों के लिए अगले 5 वर्षों के दौरान 2 करोड़ रुपए तक का सावधि ऋण उपलब्‍ध कराने की एक नई योजना की घोषणा बजट में की गई है। उक्त पत्रकार वार्ता का मंच संचालन भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विनय केवट द्वारा किया गया तो वहीं उपस्थित पत्रकारों का आभार भाजपा जिला कोषाध्यक्ष एवं बजट 2025-26 जिला टोली के संयोजक मनोज गुप्ता द्वारा किया गया।

Posted on

February 17, 2025

by india Khabar 24

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top