जबलपुर से राहुल सेन की खास रिपोर्ट/शनिवार दिनांक 8 फरवरी को सायं 5 बजे, नेताजी सुभाषचंद्र बोस सांस्कृतिक केंद्र घंटाघर में जहां सुविख्यात अधिवक्ता, राज्य सभा सांसद श्री विवेक कृष्ण तन्खा की जीवनी पर श्री अजय चिटनिस द्वारा निर्देशित डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘नर्मदापुत्र-विवेक तन्खा का सफरनामा’ का प्रदर्शन आयोजित किया गया है। यह फिल्म श्री तन्खा के न्याय, समाज सेवा और जनकल्याण के प्रति समर्पित जीवन की प्रेरणादायक झलक प्रस्तुत करेगी।

2 thoughts on “विवेक तन्खा का सफर नामा फिल्म का कल प्रदर्शन”
7u1scx
s6wp2u