लोकायुक्त खंगाल रहा सहायक शिक्षक और लडक़े की पूरी कुंडली

Posted on

February 6, 2025

by india Khabar 24

जबलपुर से राहुल सेन की खास रिपोर्ट/ लोकायुक्त की टीम ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में एक सहायक शिक्षक के सुहागी स्थित निवास और फार्म हाउस में छापेमारी की। बुधवार सुबह हुई इस कार्रवाही में आय से सौ फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित करने की संभावना व्यक्त की गई। डीएसपी दिलीप झरवड़े के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाही में सहायक शिक्षक के पास से 60 से अधिक जमीनों की रजिस्ट्री और दस्तावेज मिले हैं। वहीं लोकायुक्त के अधिकारियों का कहना है कि इनकी अन्य संपत्तियों के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है। लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया कि 61 वर्षीय हरीशंकर दुबे 1986 से शिक्षा विभाग में पदस्थ हैं, अगले साल सेवानिवृत्त होने वाले हैं। लोकायुक्त टीम ने संपत्ति से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जप्त किये हैं। डीएसपी दिलीप झरवड़े ने बताया की लोकायुक्त एसपी संजय साहू को लिखित शिकायत मिली थी, शिकायत का परीक्षण करने के बाद यह कार्यवाही की गई। जांच के दौरान सुहागी में दो मंजिला बंगला एक लग्जरी कार सहित 60 से अधिक जमीन के दस्तावेज मिले हैं।सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ रहे हरिशंकर दुबे ने अपनी 40 साल की सेवा के दौरान अकूत संपत्ति अर्जित की है। जो कि उनको मिलने वाले वेतन के अनुपात से कई गुना अधिक है। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए बुधवार की सुबह लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने उनके निवास और फार्म हाउस में एक साथ छापामार कार्रवाई की।
ये मिली संपत्ति- लोकायुक्त को यहां छापे में 60 से अधिक संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं जिनमें से 40 उनके बेटे के नाम और 20 हरिशंकर दुबे के नाम संपत्ति है। वहीं 91 से अधिक खसरों में उनका व उनके बेटे का नाम मिला है। इसके अलाव लाखों के जेवर, बैंक खाता मिला है। लोकायुक्त की टीम अब उनकी और भी संपत्तियों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।

Posted on

February 6, 2025

by india Khabar 24

Leave a Comment