पुलिस अधीक्षक जबलपुर, सम्पत उपाध्याय एवं एएसपी आनन्द कलादगी द्वारा साइबर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Posted on

January 13, 2025

by india Khabar 24

जबलपुर से राहुल सेन की खास रिपोर्ट/बढ़ते हुये साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु जबलपुर पुलिस लगतार प्रयासरत है साइबर अपराधों के प्रति जन जागरूकता फैलाने और लोगों को सुरक्षित डिजिटल व्यवहार के लिए प्रेरित करने हेतु जबलपुर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय ने साइबर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने कहा कि यदि लोग सावधानी बरतें, तो वे अधिकांश साइबर अपराधों से बच सकते हैं। साइबर जागरूकता रथ का उद्देश्य साइबर अपराधों जैसे डिजिटल अरेस्ट, हैकिंग, ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, रैनसमवेयर, पोर्नग्राफी, ऑनलाइन ब्लैकमेलिंग और साइबर बुलिंग पर अंकुश लगाना है।
साइबर जागरूकता रथ के माध्यम से भीड़भाड़ वाले स्थान, बाजार, कालोनी, मोहल्ले आदि में साइबर अपराधों के सम्बंध में ऑडियो क्लिप और बैनर पोस्टर के जरिए लोगों को जानकारी दी जाएगी, जिसमें डिजिटल अरेस्ट, एटीएम और ओटीपी फ्रॉड, फर्जी लोन ऐप्स, सेक्सटॉर्शन, और सोशल मीडिया से जुड़ी साइबर फिशिंग और बुलिंग जैसे अपराधों से बचने के उपाय बताए जाएंगे।

किसी भी बैंक द्वारा कभी भी एटीएम नंबर और पासवर्ड जैसी महत्वपूर्ण जानकारी फोन या ईमेल से नहीं मांगी जाती है, और ऐसी जानकारी देने से बचना चाहिए।
साइबर जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है कि वे साइबर अपराध होने पर तत्काल 1930 हेल्पलाइन या नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं।

इसके अतिरिक्त जबलपुर पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थानों पर भी साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है तथा बैनर-पोस्टर लगाए गये है ताकि लोग इन सायबर अपराधों के प्रति सचेत रहें।

Posted on

January 13, 2025

by india Khabar 24

Leave a Comment