HMPV वायरस
1 घंटा पहले
एक मिनट से 27 मिनट
एचएमपीवी
बड़ी खबर
चीन के बाद भारत में भी सामने आए HMPV वायरस के केस, दो बच्चे संक्रमिता
चीन के बाद भारत में भी HMPV वायरस के केस सामने आने लगे हैं। ICMR की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दो बच्चों को HMPV वायरस से संक्रमित पाया गया है।ICMR ने अपनी रूटीन सर्विलास के माध्यम से कर्नाटक में हह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के दी मामलों का पता लगाया है। भारत में केंद्र सरकार और विभिन्न राज्य सरकारें भी इस वाघरल को लेकर अलर्ट हो गई है और अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं।
Post Views: 11





