दिनांक 05 जनवरी 2024 को पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा जिले के सभी कोर्ट मोहर्रिर, थानों के चालान मुंशी और समन वारंट सेल की मासिक बैठक पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य रुप से, माननीय उच्च न्यायालय द्वारा लिस्टेड प्रकरण, गंभीर अपराधों और चिन्हित अपराध जिनका विचारण चल रहा है इससे संबंधित समन वारंट तामीली की समीक्षा की गई, इसी प्रकार जिले के विभिन्न न्यायालयों से जारी वारंट तामील की समीक्षा, ई-कोर्ट के माध्यम से प्राप्त समन की समीक्षा की गई।
समय सीमा में न्यायालय में चालान और माल जमा होने के साथ साथ अवधि में न्यायालय से होने वाले निर्णय के अनुसार थाना रिकार्ड अपडेट करने की समीक्षा की गई, ताकि निर्धारित प्रावधानों के अन्तर्गत आदतन बार बार अपराध करने वाले अपराधियों को बढ़े हुए दंड से दंडित कराया जा सके