बोईदा में मांदर की थाप व जसगीतों के साथ गौरा – गौरी का विसर्जन

Posted on

January 5, 2025

by india Khabar 24

अशोक श्रीवास की रिपोर्ट

कोरबा//छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम बोईदा के आनंद नगर राजकुमार मरावी के घर के सामने में गौरा – गौरी पूजा आयोजित की गई। इसमें भगवान भोलेनाथ, पार्वती, सिद्ध बाबा की प्रतिमा बनाकर गौरा – गौरी पूजा पाठ किया गया। महिलाओं ने आसपास के गांव में जाकर सुआ नृत्य किया। शुक्रवार रात को भोलेनाथ की बारात निकाली गई। मांदर, झांझ मंजीरा की थाप पर भक्तों ने झूपते नजर आए। रात में भोले बाबा पार्वती की विवाह हुआ, जिसे देखने सैकड़ों भक्त शामिल हुए। सुबह भोलेनाथ,पार्वती, सिद्ध बाबा की प्रतिमा को नाचते गाते हुए गांव में दर्शन के लिए श्रद्धालु अपने घरों के द्वार में रंगोली बनाई। भगवान का आरती उतारकर नारियल,फूल मालाओं से पूजा – अर्चना की। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु झांझ, मंजीरा,मांदर की थाप पर नाचते गाते झुमते हुए भोलेनाथ पार्वती और सिद्ध बाबा की प्रतिमा को नम आंखों से विसर्जन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Posted on

January 5, 2025

by india Khabar 24

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top