(फरीद खान) शहडोल 27 से 28 दिसंबर तक पुंडुचेरी मे राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित की गई थी और 12 खिलाड़ी प्रतियोगिता मे शामिल हुए थे जिसमे कास्य, रजत और स्वर्ण सहित कुल 37 पदक पर कब्जा कर सभी खिलाडीयो ने पुंडुचेरी मैं जीत का परचम लहरा दिया था और सभी 12 खिलाड़ी आज 31 दिसंबर को शहडोल पहुँचे जहाँ रेल्वे स्टेशन पर सभी खिलाड़ियों और मुख्य प्रशिक्षक प्रमोद विश्वकर्मा का नगर के लोगो के द्वारा ढ़ोल बजे के साथ स्वागत किया गया और खिलाड़ियों के परिजन ने खिलाड़ियों का मुंह मीठा करा कर खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं और बधाई दी और 12 विजेता खिलाड़ियों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए नगाड़े की थाप पर अपने परिजनों के साथ नाचते झूमते नजर आए और इस अवसर पर
नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जैस्वाल वरिष्ठ पत्रकार राहुल सिंह राणा फरीद खान संजय जैस्वाल संतोष गोले सुनील गोले शिवानी नामदेव अंकुश गुप्ता श्रद्धा सिंह अधिक्षिका सहित वरिष्ठ खिलाड़ी और प्रशिक्षक शामिल रहे और सभी ने खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की और 12, विजेता खिलाड़ियों के नाम ये है अभिषेक जैस्वाल, अंश गोले, अंशिका गोले, यशिका श्रीवास्तव, खुश्बू चौधरी, प्रियंका प्रजापति, पूनम सिंह, प्रिया सिंह, करिश्मा प्रजापति, रुक्मिणी प्रजापति,श्रद्धा दुर्वेदी, संध्या प्रजापति सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने-अपने आयु वर्ग में पदक प्राप्त किया





