जबलपुर मौसम विभाग के अनुसार, जबलपुर में बारिश की संभावना पहले से ही जताई गई थी, और आज शनिवार की सुबह से ही शहर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। बारिश को ध्यान में रखते हुए, जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया कि 30 और 31 दिसंबर तथा 1 जनवरी को धान का उपार्जन नहीं किया जाएगा।
कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर राजस्व और नान विभाग ने शुक्रवार देर रात किसानों के साथ मिलकर खुले में रखी धान को तिरपाल से ढकने का काम किया।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि जिन किसानों ने इन तिथियों के लिए स्लॉट बुक किया है, उनके स्लॉट की वैधता अवधि आगामी 5 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है।
Post Views: 13





