ऊर्जा रथ ने किया नगर निगम एवं जनसंपर्क के संभागीय कार्यालय गोलबाजार के आस पास के क्षेत्र का भ्रमण

Posted on

December 20, 2024

by india Khabar 24

 

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी द्वारा ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के अवसर पर ऊर्जा रथ का संचालन किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य ऊर्जा बचत के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना और लोगों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। यह ऊर्जा रथ जबलपुर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर उपभोक्ताओं को बिजली बचाने के उपाय, सोलर रूफटॉप के फायदे, और स्मार्ट मीटर की विशेषताओं के बारे में जानकारी प्रदान कर रहा है।

आज, 19 दिसंबर 2024 को ऊर्जा रथ ने जबलपुर के विभिन्न प्रमुख स्थानों जैसे कृपाल चौक, शक्तिनगर, मदनमहल चौक, छोटीलाइन गोरखपुर, कार्यपालन अभियंता शहर संभाग पूर्व, घंटाघर, ज्योति टॉकीज, नगर निगम, संभागीय जन संपर्क कार्यालय गोल बाजार, रानीताल, और गुलोंआ चौक स्कूल के उपभोक्ताओं को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक किया।

इसके साथ ही, 1912 कॉल सेंटर से जुड़ी जानकारी और बिजली बचाने के विभिन्न उपायों के बारे में भी उपभोक्ताओं को बताया गया। ऊर्जा रथ के माध्यम से लोगों में ऊर्जा बचत के प्रति जागरूकता का स्तर बढ़ रहा है, और यह पहल काफी कारगर साबित हो रही है।

इस ऊर्जा रथ में फ्लेक्स बैनर के माध्यम से स्मार्ट मीटर के लाभ, बिजली बचत के उपाय, सोलर रूफटॉप योजना और कंपनी के 1912 कॉल सेंटर के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। ऊर्जा रथ का मुख्य उद्देश्य विद्युत के अनावश्यक उपयोग को रोकना और लोगों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करना है, ताकि एक बेहतर और सुरक्षित भविष्य का निर्माण किया जा सके।

आने वाले दिनों में यह रथ जबलपुर के अन्य क्षेत्रों में भी जाकर लोगों को बिजली बचत और ऊर्जा संरक्षण के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान करेगा।

Posted on

December 20, 2024

by india Khabar 24

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top