शहडोल पुलिस की तत्परता से पत्नी की हत्या का आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार

Posted on

December 18, 2024

by india Khabar 24

 

शहडोल दिनांक 17/12/24 को कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम पचड़ी निवासी गेंदलाल बैगा द्वारा एक गंभीर अपराध की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट के अनुसार उसकी बहन सोमवती बैगा जो पुरानी बस्ती शहडोल में अपने पति महेन्द्र बैगा के साथ रहती थी के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गई है।

पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट दर्ज कर प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी महेन्द्र बैगा जो पेशे से मिस्त्री हैए लंबे समय से घरेलू विवाद में अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। दिनांक 17 दिसंबर 2024 को दोपहर से दोनों के बीच विवाद हुआ जो हिंसक रूप ले लिया। शाम करीब 5 बजे घटना की जानकारी सोमवती की बेटी द्वारा फोन पर दी गई। सूचना पर सोमवती का भाई फरियादी गेंदलाल बैगा अपने भतीजों बृजेश और सुनील के साथ मौके पर पहुंचाए जहां उन्होंने देखा कि सोमवती आंगन में बेहोश पड़ी थी और महेन्द्र बैगा हाथ में कुल्हाड़ी लिए खड़ा था। घायल अवस्था में सोमवती को जिला अस्पताल शहडोल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महेन्द्र बैगा उर्फ लाला पिता लक्ष्मण बैगा उम्र 40 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती सत्यम वीडियो के पास थाना कोतवाली शहडोल को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी राघवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में उण्नि मोहित लाल सोनवानी सउनि कामता पयासी सउनि रामराज पाण्डेय स.नि सुरेश कुमार प्र.आर उमेश तिवारी प्र.आर गिरीश मिश्रा आर निर्मल मिश्रा की विशेष भूमिका रही। शहडोल से फरीद खान की रिपोर्ट

Posted on

December 18, 2024

by india Khabar 24

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top