एमपी में बदलने वाला है बैंकों का समय, 1 जनवरी से नई टाइमिंग होगी लागू

Posted on

December 15, 2024

by india Khabar 24

 

(मध्यप्रदेश के राष्ट्रीयकृत बैंकों के ग्राहक सेवा समय में 1 जनवरी से होने वाला है बदलाव…)


मध्यप्रदेश सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के समय में नए साल से बदलाव होने जा रहा है। 1 जनवरी 2025 से प्रदेश के सभी राष्ट्रीयकृत बैंका में एक जैसा ग्राहक सेवा समय होगा जिसके कारण ग्राहकों को काफी सहूलियत होगी और बैंकिग सेवाओं में भी और आसानी होगी। इस बदलाव के बाद बैंक खुलने और बंद होने का समय तय हो जाएगा। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया था।

1 जनवरी से बदल जाएगा बैंकों का समय

प्रदेश के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों का ग्राहक सेवा समय 1 जनवरी 2025 से सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। कुछ बैंकों को इस समय में थोड़ी छूट दी जा सकती है लेकिन अधिकतर बैंकों में ये समय एक समान लागू होगा। बता दें कि अभी तक बैंकों का समय अलग-अलग होता था। कुछ बैंक सुबह 10 बजे, कुछ 10:30 बजे और कुछ 11 बजे तक खुलते थे। इससे ग्राहकों को कई बार असुविधा होती थी, खासकर जब एक ही दिन में दो बैंकों के बीच काम करना होता था तब ज्यादा परेशानी ग्राहकों को उठानी पड़ती थी।

बैंकों से किया जा रहा संपर्क

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया था, जिसे मुख्य सचिव अनुराग जैन के समक्ष रखा गया। बैठक की अध्यक्षता एसएलबीसी के संयोजक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने की। मुख्य सचिव के निर्देश पर जिलों में कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समितियां बैंकों से संपर्क कर रही हैं। बताया जा रहा है कि बैंकों का समय एक जैसा होने से बैंकिंग के कामकाज में भी सहूलियत होगी।

Posted on

December 15, 2024

by india Khabar 24

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top