भोपाल विधानसभा का शीत सत्र कल सोमवार से शुरू होने जा रही है। विधानसभा के शीत सत्र के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों समेत कुल 1766 सवाल लगाए गए हैं। इसके अलावा लगभग 200 ध्यानाकर्षण सूचनाएं विधायकों की ओर से लगाई गई हैं।
14 अशासकीय संकल्प स्वीकार किए गए हैं। देरी से आए संकल्प को स्वीकार नहीं किया गया है, हालांकि विशेष परिस्थिति में विस अध्यक्ष इन्हें पेश करने की मंजूरी दे सकते हैं। शीत सत्र में 8 विधेयक पेश किए जाएंगे। शीत सत्र में सिर्फ 143 विधायकों ने ही सवाल लगाए हैं। जबकि मानसून सत्र में 163 विधायकों ने सवाल लगाए थे।
Post Views: 10





