जबलपुर मध्यप्रदेश
हृदय रोग से पीड़ित बच्चों के निःशुल्क उपचार के लिये राज्य शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना ने नौ वर्षीय विहान को नया जीवन प्रदान किया है। विद्यासागर विहार करमेता, जबलपुर निवासी सौरभ नामदेव और श्रीमती शिखा नामदेव के सुपुत्र विहान जन्म से ही हृदय रोग से ग्रसित था। जबलपुर के ही निजी अस्पताल में उसके हृदय की सफल सर्जरी की गई और अब पूरी तरह स्वस्थ्य है।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला प्रबंधक सुभाष शुक्ला के मुताबिक विहान के हृदय रोग से ग्रसित होने की सूचना प्राप्त होते ही जिला अस्पताल के विषय विशेषज्ञ से तुरंत उसका परीक्षण कराया गया और बिना देर किये मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना का प्रकरण तैयार कर दमोह नाका, जबलपुर स्थित मैट्रो प्राईम अस्पताल जबलपुर रेफर किया गया, जहाँ 5 दिसम्बर को उसके हृदय की सफल सर्जरी की गई।
बेटे के हृदय की सफल सर्जरी के बाद विहान के माता-पिता और परिवार के सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना से फौरन सहायता उपलब्ध होने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है।
जबलपुर से संवाददाता नरेश चौधरी की रिपोर्ट





