महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी निवास को सौंपा ज्ञापन

Posted on

September 28, 2024

by india Khabar 24

दुलीचंद मार्को संवाददाता

निवास/मंडला: आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के विधानसभा निवास क्षेत्र क्रमांक 106 अंतर्गत ग्रामीण अंचलों के जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं एक तरफ सरकार कह रही है सब का साथ सब विकास अनेकों योजनाएं संचालित है परन्तु जमीनी स्तर पर कहीं नहीं दिख रहा है सिर्फ कागजों में सम्मिट हो रहा है वहीं आज
कृषि जल संवर्धन समाज कल्याण समिति हाथीतारा द्वारा कृषि सिंचाई हेतु जल उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री (मध्यप्रदेश शासन भोपाल) को पत्र सौंपा गया है। जनपद पंचायत क्षेत्र कृ. 3 एवं 6 के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भलवारा , ग्राम पंचायत हरिसिंगौरी, ग्राम पंचायत हाथीतारा ,ग्राम पंचायत गुंदल्ई ,ग्राम पंचायत सतपहरी मॉल, ग्राम पंचायत सुखरी संग्रामपुर के अंतर्गत 21 ग्रामों में कृषि सिंचाई हेतु पानी की व्यवस्था नहीं है जिससे इस क्षेत्र की किसानों की आर्थिक, सामाजिक, अन्य व्यवस्थाएं से पिछड़े हुए हैं तथा कृषि भूमि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होते हुए भी सिंचाई का साधन न होने से कृषि कार्य भी सून्य अवस्था में है। जिसके चलते यहां की 95% जनता अन्य राज्यों में मजदूरी के लिए पलायन करते हैं साथ ही आकस्मिक दुर्घटनाओं की शिकार एवं शोषण भी होते हैं और शासन की विभिन्न लाभकारी योजना के चलते हुए भी पानी के अभाव के कारण हमारा क्षेत्र जनता की आर्थिक, सामाजिक, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में पिछड़े है यदि इस क्षेत्र को कृषि सिंचाई हेतु पानी की सुविधा उपलब्ध करा दी जाए तो कृषक आत्मनिर्भर होकर अच्छे से जीवनयापन हो जाएगा और गरीबी मिट जाएगी।

उन्होंने कहा आवेदन के माध्यम से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को जनता की दयनीय स्थिति को ध्यान में रखती हुए संबंधित विभाग को शीघ्र आदेशित कर इस क्षेत्र को सिंचाई हेतु जल की व्यवस्था तत्काल की जाए।

Posted on

September 28, 2024

by india Khabar 24

1 thought on “महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी निवास को सौंपा ज्ञापन”

Leave a Comment