सूक्ष्म उद्योगों के ऋण प्रकरणों का बैंक सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकरण करें
रोजगारमूलक योजनाओ में 31 दिसंबर तक निर्धारित लक्ष्य पूर्ण किया जाए
बैंकों की डीएलसीसी की बैठक संपन्न
उज्जैन 27 सितंबर,2024/घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने के प्रयास किए जाएं। यह निर्देश शुक्रवार को प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी बैंकर्स को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उन्नयन उन्नयन योजना के तहत सूक्ष्म उद्योगों की स्थापना के लिए उद्यानिकी विभाग द्वारा द्वारा प्रेषित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएं। ताकि प्रसंस्कृत उत्पादों के विक्रय से नव उद्यमियों को प्रोत्साहन मिले और उनकी आय में वृद्धि हो। उनके जीवन स्तर में सुधार हो और वह अन्य लोगों को भी रोजगार से जोड़ सके। कलेक्टर श्री सिंह
लखन सिंह राजपूत की रिपोर्ट उज्जैन से