निवास/मंडला मध्यप्रदेश
31 अगस्त 2024
दुलीचंद मार्को संवाददाता

मंडला जिले के विकासखण्ड निवास (जनपद पंचायत निवास) अंर्तगत आने वाली ग्राम पंचायत थानमगाँव के ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी निवास को लिखित शिकायत देते हुए। सरपंच पति पर गंभीर आरोप लगाया है, कि ग्राम पंचायत में हर कार्य में सरपंच पति द्वारा वेहद रुचि ली जा रही है। जहां तक फर्जी हस्ताक्षर कर बिलों का भुगतान किया जा रहा है।
ग्राम सभा में जब इस बात को रख पंचायत द्वारा अभी तक कराए गए कार्य एवं बिल बाउचर संबंधी जानकारी मांगे जाने पर कोई भी जवाब नही दिया जा रहा है। साथ ही सरपंच पति द्वारा खुद का टिन no. उपयोग कर खुद के नाम पर भी बिलों का भुगतान किया जा रहा है। जिस बात से नाराज ग्रामीणों ने निवास अनुविभागीय अधिकारी को लिखित शिकायत करते हुए। जांच कर कार्यवाही करने की माग की है…
वैसे पंचायत में सरपंच पति का हस्ताक्षेप कोई एक पंचायत का मामला नही है। जिससे जनपद स्तर के अधिकारी भी भली भांति परिचित है । कई ऐसी पंचायत है। …
देखना यह है। कि ग्रामीणों की इस शिकायत पर अधिकारियों द्वारा कितनी रुचि दिखाते हुऐ.. जांच और कार्यवाही की जाती है …?
या फिर शिकायत किसी कोने पर रख दी जाएगी..