जिला शिक्षा अधिकारी आए एक्शन पर शहपुरा और सहजपुर स्थित स्कूल का निरीक्षण.बिना अवकाश स्वीकृत कराये अनुपस्थित रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया कारण बताओ नोटिस

Posted on

August 9, 2024

by india Khabar 24

 

जबलपुर शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार लाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा विद्यालयों के किये जा रहे निरीक्षण के क्रम में शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने शहपुरा विकासखंड के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहपुरा तथा पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल सहजपुर का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने बिना अवकाश स्वीकृत कराये शाला से अनुपस्थित पाये गये आठ शिक्षक-शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने औचक निरीक्षण के दौरान इन विद्यालय में उपलब्ध प्रयोगशाला, पुस्तकालय, उमंग हेल्थवेलनेस कार्यक्रम का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहपुरा में पदस्थ 13 में से 3 तथा पीएमश्री शासकीय हाई स्कूल सहजपुर में पदस्थ 19 में से 5 शिक्षक-शिक्षिकाओं को बिना स्वीकृत आवेदन के अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओ पत्र जारी किया है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री सोनी ने विगत दिनों शालाओं के अपने निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को शीघ्र दूर करने की हिदायत भी सबंधित प्राचार्यों को दी है । उन्होंने निरीक्षण के दौरान मिली कमियों की जानकारी देते हुये बताया कि शिक्षक स्कूल में छात्रों से आधा घंटे पहले नहीं पहुंच रहे हैं, कुछ शिक्षक छात्रों के स्कूल पहुंचने के बाद पहुंच रहे हैं और स्कूल छूटने पर छात्रों से पहले स्कूल छोड़ रहे हैं।

इसी तरह शिक्षकों की डेली डायरी में लेसन प्लान ठीक से नहीं बनाया जा रहा है । मात्र औपचारिकता के लिये कुछ शिक्षकों द्वारा डायरी लिखी जा रही है । कुछ शिक्षक तो यह भी नहीं कर रहे हैं । किसी विषय शिक्षक के पास उसके द्वारा पढ़ाई जाने वाली कक्षा के छात्रों का नाम, पता, फोन नंबर, पिछली कक्षा में परीक्षा में संबंधित विषय के प्राप्तांक, शिक्षक द्वारा इस सत्र में लिए टेस्ट के प्राप्तांक, छात्र की मासिक उपस्थिति, गृहकार्य करने की स्थिति सूचीबद्ध कर पंजी में नहीं रखी जा रही है, जबकि यह सभी जानकारी अनिवार्य रूप से होनी चाहिये।


श्री सोनी ने बताया कि निरीक्षण में पाया जा रहा है कि शिक्षकों द्वारा पाठ्यक्रम का इकाईवार कार्य विभाजन इकाईवार अध्यापन हेतु निर्धारित माह, दिन, समय एवं उसमे से वार्षिक परीक्षा में आने वाले प्रश्नों का प्रकार तथा निर्धारित अंक छात्रों को गृहकार्य कॉपी में लिखाया नहीं गया है । शिक्षकों द्वारा अभी तक अध्यापित पाठ्यक्रम पर इकाई वार वन लाइनर प्रश्न बैंक नही बनाया गया । छात्र उपस्थिति के लिए अभिभावक संपर्क की योजना तैयार नहीं की गई है । प्राचार्य डायरी एवं स्कूल इंस्पेक्शन, अभिभावक संपर्क, गृहकार्य देखना, छात्रों से वर्गीकरण अनुसार मिलने तथा साप्ताहिक एवं मासिक टाइम टेबल नही बनाया गया है।

Posted on

August 9, 2024

by india Khabar 24

Leave a Comment