कलेक्टर ने मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा

शहडोल 28 मई 2024- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरुण भटनागर ने आज जिला मुख्यालय के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज शहडोल में बनाए गए मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए की मतगणना स्थल में प्रवेश करने वाले लोगों का आईडी कार्ड की जांच अवश्य करें। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाएँ सुचारू तरीके से संचालित रहें। कलेक्टर ने मतगणना एजेंट के टेबल, मीडिया बैठक व्यवस्था तथा आवागमन व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि सभी व्यवस्थाएं पूर्व से ही सुनिश्चित कर ले जिससे मतगणना दिवस के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।कलेक्टर ने विधानसभावार बनाए गए मतगणना कक्षों में जाकर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही डाक मतपत्रों की गणना के लिए की जा रही तैयारियों, सीसीटीवी लाईव डिस्प्ले,स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली तथा मतगणना स्थल पर पुख्ता और बेहतर व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक , अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमृता गर्ग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे शहडोल से फरीद खान की रिपोर्ट