रायसेन/- जिले में विगत दिवस मंगलवार 30 अप्रैल 2024 को अप्रैल माह के अंतिम चरण में किसानों के बीच जन चर्चा है कि जिले में बरेली क्षेत्र के कोटपार नैना वेयरहाउस पर नागरिक आपूर्ति केंद्र सेवा सहकारी संस्था धोखेड़ा के केंद्र पर किसानों के प्रति व्यवहार कुशलता में देखे जा रहे जन चर्चा में चर्चा है। जहां पर धोखेड़ा सहित आसपास के क्षेत्र से किसान भाइयों की गेहूं खरीदी नागरिक आपूर्ति उपार्जन केंद्र पर तुलाई किसानों के हित में सही तोल की जा रही है। तो वही किसानों के लिए बैठने की सर्व सुविधा एवं गर्मी के मौसम में शीतल जल उपलब्ध देखा गया। वहीं किसानों की गेहूं खरीदी केंद्र पर बोनस सहित प्रति कुंटल 24 सौ रुपए की दर से की जा रही है। वर्तमान केंद्र पर खरीदी 12 हजार कुंटल हो चुकी है। जहां पर किसानों के हित में मधुर वाणी से बोलचाल नैना वेयरहाउस के मालिक कैलाश पटेल एवं वेयरहाउस के मैनेजर धर्मेंद्र पटेल धोखेड़ा से तो वही संस्था के संस्था प्रबंधक नेपाल सिंह राजपूत एवं सेवा सहकारी संस्था केंद्र प्रभारी हिमांचल राजपूत एवं ऑपरेटर श्रीकांत शर्मा आचार्य एवं ऑपरेटर आशीष राजपूत सर्वेयर मुकेश लोधी बा नागरिक आपूर्ति केंद्र एवं शासकीय वेयरहाउस प्रबंधक अनिल तिवारी के कुशल कार्य क्षेत्र में किसानों के प्रति खुशी का माहौल किसानों के बीच जन चर्चा है। जहां पर केंद्र पर हम्मालों का भी व्यवहार मधुरता में किसानों के प्रति देखा जा रहा है। जो मीडिया द्वारा वरिष्ठ पत्रकार राजेश साहू के द्वारा कवरेज करते हुए। किसान भाई योगेश पटेल बालकिशन चौधरी उमाशंकर चौधरी केवल सिंह बडकुल राम नारायण साहू
सहित सभी किसान भाइयों से मीडिया द्वारा पूछताछ की गई। जो किसानों ने तुलाई केंद्र का कुशल परिचय दिया। जहां पर संस्था प्रबंधक ऑपरेटर एवं किसान भाइयों से पूछताछ के दौरान जन चर्चा है। जिले में बरेली क्षेत्र के कोटपार ग्राम के नैना वेयरहाउस नंबर वन पर देखा जा रहा है। जो जिले भर में किसान भाइयों के बीच जन चर्चा में चर्चा है।
राजेश साहू ब्यूरो चीफ
इंडिया खबर 24 न्यूज़/रायसेन/बरेली।





