दमोह से हरेंद्र कुशवाह की रिपोर्ट :
इंडिया खबर 24
लूट की वारदात आयी सामने जाँच में जुटी पुलि
दमोह ज़िला के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी के समीप सागर मार्ग पर लूट की वारदात आई सामने 3 अज्ञात बाइक सवार 2 बाइक सवारो से 2 लाख रुपया और सोना लेकर भागे ।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश में जाँच पड़ताल जारी, सीएसपी अभिषेक तिवारी , टी आई कोतवाली रवींद्र सिंह, चौकी प्रभारी विंदेश्वरी पटेल,और भी पुलिस मोके पर पहुँची। बारीकी से जानकारी लेकर जाँच में शुरु की , लुटेरों का वीडियो आया सामने । दमोह के एसबीआई कृषि बैंक सागर नाका से गड़कोटा ESAF बैंक जमा करने जा रहे थे