पहली बार अत्यावश्यक सेवा में शामिल पत्रकार 3 दिनों में कर सकेंगे मतदान

Posted on

April 10, 2024

by india Khabar 24

नरेंद्र गुप्ता बालाघाट संवाददाता

बालाघाट 6 अप्रैल 24/भारत निर्वाचन आयोग ने आम लोकसभा निर्वाचन-2024 में पहली बार संचार प्रतिनिधियों को अत्यावश्यक सेवा में शामिल कर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की है। इस सेवा के माध्यम से मतदान वो संचार प्रतिनिधि कर पाएंगे, जिन्होंने प्रारूप-12-डी के साथ पोस्टल बैलेट की सुविधा का उपयोग करने की सहमति दी है। ज्ञात हो कि इसमें लिए 21 मार्च को कलेक्टर सभागृह में संचार प्रतिनिधियों को इस सेवा का प्रशिक्षण दिया गया था। इस दौरान कई संचार प्रतिनिधियों में सहमति देते हुए प्रारूप-12 डी भरकर जनसम्पर्क कार्यालय में उपलब्ध कराया था।पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी श्री राजेश कुमार खोबरागड़े ने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित अत्यावश्यक अनुपस्थित वोटर्स सर्विस के मतदाताओं के लिए 9, 10 और 11 अप्रैल को सुविधा केंद्र में आकर मतदान कर सकेंगे। सुविधा केंद्र कलेक्टर कार्यालय स्थित मुख्य प्रवेश द्वार के पास बनाया जाएगा। इस सेवा के माध्यम से मीडिया, एमपीईबी और नगर पालिका के फायर ब्रिगेड के स्टॉप मतदान करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि इन तीन श्रेणी के मतदान वास्तविक मतदान दिवस 19 अप्रैल को अन्य निर्वाचन कार्यो में व्यस्त रहेंगे। इस कारण इस श्रेणी के मतदाताओं से पूर्व में ही मतदान कराया जाएगा। 9 से 11 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कर सकेंगे। सुविधा केंद्र पर मतदान करने के लिए आयोग ने 12 श्रेणी के पहचान पत्र निर्धारित किये है उनमें से कोई एक साथ लेकर आना होगा।

Posted on

April 10, 2024

by india Khabar 24

Leave a Comment