शादी के कार्ड में प्रदर्शित हुई मतदान की तिथि, रिश्तेदारों, दोस्तो को किया गया आमंत्रित

Posted on

March 29, 2024

by india Khabar 24

मतदान की अलख जगाने जिले के विभिन्न नवाचार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन आयोजित किये जा रहे है। इसी कड़ी मंे तहसील ब्यौहारी के ग्राम पोस्ट चचाई बाणसागर निवासी श्री रामनारायण पाल के पुत्र शिव पाल के विवाह हेतु शादी के कार्ड छपवाए गए जिसमें मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक के उददेश्य से शादी के कार्ड में मतदान की तिथि 19 अपै्रल 2024 प्रदर्शित कर रिश्तेदारों, दोस्तों व अन्य लोगों को अपने- अपने मतदान केंद्रों में जाकर मतदान करने हेतु आमंत्रित किया गया।

Posted on

March 29, 2024

by india Khabar 24

Leave a Comment