जाम सांवली से निकलेगी श्री हनुमान राम मिलन पदयात्रा रामटेक में होगा समापन

Posted on

February 13, 2024

by india Khabar 24

ममता गुप्ता ज़िला छिन्दवाड़ा

चांदी के रथ में विराजमान होकर श्री राम जी से मिलने पहुंचेंगे रामटेक श्री हनुमान जी

मिडिया संगठन म. प्र. के द्वारा पदयात्रा में हनुमान भक्तों के लिए स्वागत सत्कार चाय पानी नाश्ता भोजन रात्रि विश्राम की व्यवस्था गई है– मीडिया संगठन मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष गया प्रसाद सोनी

छिंदवाड़ा— चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर संस्थान जाम सांवली द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर पहली बार चांदी की रात में विराजमान होकर श्री राम जी से मिलने पहुंचेंगे रामटेक श्री हनुमान जी जो यात्रा प्रारंभ होकर 14 फरवरी को यात्रा जाम सांवरी हनुमान मंदिर से निकलेगी और 18 फरवरी को रामटेक गढ़ मंदिर समापन पर समय सुबह 5:00 बजे होगी इस पद यात्रा श्री चमत्कारी हनुमान मंदिर जाम सांवली से बजाज रोड धोतकी बागोड़ा चौक से होते हुए बोरगांव रेमंड चौक से निकलती हुई विभिन्न गांव खैरीतायगांव पारडसिंगा सातनुर से होते हुए महाराष्ट्र के किल्लौद सावनेर खापा पारसिवनी मंसर रामटेक पहुंचेगी जहां चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर जाम सावली की भव्य शोभायात्रा का जगह स्वागत सत्कार एवं सभी हनुमान भक्तों के लिए जगह-जगह पर चाय पानी नाश्ता एवं भजन और रात्रि विश्राम की व्यवस्था अभी मीडिया संगठन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष गया प्रसाद सोनी और मीडिया संगठन मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष मनेश साहू एवं मीडिया संगठन मध्य प्रदेश के सभी पत्रकारों के द्वारा किया जाएगा इस शुभ अवसर पर पुण्य पदयात्रा में शामिल होकर अपने जीवन को कृतार्थ करें ।*

Posted on

February 13, 2024

by india Khabar 24

Leave a Comment