जबलपुर/ सिवनी
आवेदक – शिवनाथ पिता रामकरण चंद्रवंशी उम्र 38 वर्ष पता ग्राम पिंडरई जिला सिवनी
आरोपी–श्रीमती तृष्णा चौहान सीड इंस्पेक्टर बीज निगम सिवनी
ट्रैप दिनांक – 12 दिसम्बर
ट्रैप राशि – ₹ 20,000/-
घटनास्थल-आरोपियो का कार्यालयीन कक्ष मध्यप्रदेश सीड निगम कार्यालय सिवनी
आवेदक तान्या बीज उत्पादक सहकारी समिति में अध्यक्ष के पद पर है आरोपिया द्वारा बीज के प्रमाणीकरण टैग जारी करने एवं उक्त टैंगो पर अपने हस्ताक्षर करने के एवज में ₹30000 रिश्वत की मांग की जा रही थी जिसे आज ₹20000 लेते हुए रंगे हाथों लोकायुक्त टीम जबलपुर के द्वारा कार्यालय में पकड़ा गया
ट्रैप दल सदस्य- निरीक्षक मंजू तिर्की, निरीक्षक स्वप्निल दास एवं 5सदस्यीय दल लोकायुक्त जबलपुर मौजूद रहा।
