पूजा ज्योतिषी मण्डला
आगामी 3 दिसंबर 2023 को विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए स्थानीय शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मंडला में मतगणना की जाएगी। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर हुनेन्द्र घोरमारे सहित अन्य उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि मतगणना से संबंधित सभी व्यवस्थाएं प्रोटोकॉल के अनुरूप पूर्ण करें। कोई भी व्यक्ति बिना प्रवेश पत्र के मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं करें, इसका विशेष ध्यान रखें। जो भी व्यक्ति आए उसका रिकार्ड रखें। मतगणना स्थल में मोबाईल सहित किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस प्रतिबंधित रहेंगी।

उन्हांेने गणना अभिकर्ताओं एवं शासकीय सेवकों के आवागमन के लिए अलग-अलग रास्ते बनाने के निर्देश दिये। वही उन्होंने गणना कक्ष में जाकर टेबल आदि लगाने के कार्य का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, मीडिया सेंटर, गणना टेबिल, डेटा फीडिंग आदि के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।