मतगणना की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक
पूजा ज्योतिषी मण्डला
विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के अंतर्गत 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने बैठक ली। उन्होंने मतगणना स्थल शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि मतगणना के लिए अधिकारी, कर्मचारियों के नियुक्ति आदेश जारी करें तथा उनके प्रशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित करें। कलेक्ट्रेट के गोलमेज सभाकक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, सीएल वर्मा, हुनेन्द्र घोरमारे सहित संबंधित अधिकारी तथा तीनों विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी रिटर्निंग अधिकारी मतगणना संबंधी तैयारियों पर प्राथमिकता के साथ ध्यान दें। मतगणना स्थल के लिए ले-आउट तैयार कर आवश्यक कार्यवाहियाँ सुनिश्चित करें। उन्होंने गणना टेबल के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पोस्टल बैलेट की गणना के लिए पृथक से व्यवस्था बनायें। कम्प्यूटर, स्टेशनरी, परिचय पत्र सहित अन्य सामग्रियों के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करें। मतगणनाकर्मियों के लिए चाय, नास्ता, पानी एवं भोजन सहित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने शांति एवं कानून व्यवस्था, मीडिया सेंटर एवं उद्घोषणा कक्ष आदि के संबंध में भी चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।